Chief Electoral Officer of Himachal IAS Nandita Guptagi:  आईएएस अधिकारी नंदिता गुप्ता (IAS Nandita Guptagi)  को हाल ही में हिमाचल प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी लगाया गया है.  दरअसल इस बारे में भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को पत्र जारी किया है. इस पत्र में लिखा है कि नंदिता मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश के रूप में कार्य करते हुए सरकार के अधीन किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिवाय इसके कि उनको सचिवालय में निर्वाचन विभाग के प्रभारी सरकार के सचिव पदाभिहित किया जाएगा. वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार देख रहे मनीष गर्ग को रिलीव करने को कहा है उनकी नियुक्ति भारतीय निर्वाचन आयोग में नई दिल्ली में हुई है.


ये भी पढ़े: Kangana Ranaut: कंगना के बयान पर सियासी घमासान! विक्रमादित्य ने कड़ी निंदा कर कहा- 'किसानों के संघर्षों का हैं अपमान'

बता दें कि नंदिता गुप्ता (IAS Nandita Guptagi)  1996 बैच के IAS एवं CEO हिमाचल मनीष गर्ग का स्थान लेगी.  इसे लेकर ECI ने हिमाचल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. मनीष गर्ग केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं. केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने मनीष गर्ग के 20 दिन पहले ही तैनाती के आदेश जारी कर दिए है.


ये भी पढ़े: . Himachal Monsoon Session: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज आज, पहले दिन हंगामे के पूरे आसार


गौरतलब है कि CEO पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी रहती है हालांकि हिमाचल में अभी न तो लोकसभा और न विधानसभा चुनाव तय है. मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल सरकार ने बीते 22 अगस्त को ही 3 अधिकारियों के नाम का पैनल ECI को भेजा था. इस बीच ECI ने नंदिता गुप्ता का नाम नामित किया है. अब आईएएस अधिकारी नंदिता गुप्ता (IAS Nandita Guptagi)  को हाल ही में हिमाचल प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी लगाया गया है.