NEET UG Paper Leak: नीट पेपर लीक मामल में CBI ने राकेश रंजन उर्फ रॉकी को किया गिरफ्तार, 10 दिन की मिली रिमांड
NEET UG Paper Leak Latest Update: NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बिहार के नालंदा से मास्टर माइंड रॉकी को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..
NEET UG Paper Leak News: NEET पेपर लीक मामले में CBI ने गुरुवार को किंगपिन राकेश रंजन उर्फ रॉकी नाम के व्यक्ति को बिहार से के नालंदा से गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद रॉकी को पटना में सीबीआई की अदालत के सामने पेश किया गया. ऐसे में सीबीआई ने राकेश रंजन को 10 दिन की रिमांड पर ले लिया है.
जानकारी के अनुसार, CBI ने राकेश रंजन की तलाश में पटना, कलकत्ता और पटना समेत चार जगहों पर छापेमारी की. CBI ने रॉकी को उसके आईपी पते और ईमेल पते के जरिए पता लगाया. राकेश अपनी पत्नी के मेल आईडी से मेल करता था. उसी IP एड्रेस को ट्रेस करते हुए CBI उस तक पहुंची.
Electricity bill: चंबा में बिजली बिल नहीं भरने वालों के कटेंगे कनेक्शन, निर्देश हुए जारी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, राकेश रंजन नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन समय रहते सीबीआई ने उसे पकड़ लिया. दरअसल, रॉकी ही वह कड़ी है, जिसके माध्यम से सीबीआई मुख्य सेटर का पता चला सकती है.
Tomato Rate: टमाटर के रेट बढ़ने से किसानों में खुशी, मिल रहे अच्छे दाम
बताया जा रहा है कि रॉकी ने ही पेपर लीक के बाद प्रश्नों को हल करने का काम किया था. ऐसे में जैसे ही ये मामला एजेंसी के पास आया. तब से ही सीबीआई उसके पीछे लग गई.