International Students in America: जानिए किस देश के सबसे ज्यादा छात्र अमेरिका में पढ़ रहे, दुसरे स्थान पर भारत का नाम

International Students in America: वर्ल्ड ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स ने अमेरिका में पढ़ रहे अंतराष्ट्रीय छात्र का 2022 का डाटा रिलीज़ किया.

राजन नाथ Sep 05, 2023, 12:00 PM IST
1/5

International Students in US by country

International Students in US by country report in Hindi: भारत में अधिकतर छात्रों का सपना होता है कि वह विदेश के टॉप कॉलेजों से पढ़ कर सफलता हासिल करें. इसी बीच अंतराष्ट्रीय छात्रों कि पहली पसंद अमेरिका ही रहती है.  हल साल लाखों की तादात में छात्र अमेरिका से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने जाते हैं. दुनिया के कई बेहतरीन विशविद्यालय जैसे की ऍम-आइ-टी, हार्वर्ड, प्रिंसटोन, येल अमेरिका में हैं, जहां पर प्रीमियम गुणवत्ता कि शिक्षा दी जाती है.      

2/5

International Students in US by country

हमेशा से भारतीय छात्रों की भी पहली पसंद अमेरिका ही रहा है. ऐसे में वर्ल्ड ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स ने अमेरिका में पढ़ रहे अंतराष्ट्रीय छात्र का 2022 का डाटा रिलीज़ किया. इस सूची में भारत दुसरे स्थान पर है. बता दें कि साल 2022 में भारत के 199,182 छात्र अमेरिका में पढ़ रहे थे. साउथ कोरिया इस सूचि में तीसरे स्थान पर है और वर्ष 2022 में साउथ कोरिया के 40,755 छात्र उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका में थे.

 

3/5

International Students in US by country

इसके बाद सूची में नाम आता है कनाडा देश का. 2022 में कनाडा के 27013 छात्र अमेरिका में पढ़ रहे थे. गौरतलब है कि अमेरिका और कनाडा में शिक्षा का स्तर लगभग बराबर है, लेकिन फिर भी छात्र अच्छी पढ़ाई, अच्छी जॉब और अच्छी ज़िन्दगी के लिए अमेरिका जाते हैं.

4/5

International Students in US by country

अगर बात करें दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश कि तो इस सूची में चीन सबसे पहले स्थान पर विराजमान हैं. साल 2022 में चीन के लगभग 2,90,086 छात्र अमेरिका में पढ़ रहे थे. 

 

5/5

International Students in US by country

बाकी देशों की बात करें तो 2022 में वियतनाम के 20,713 छात्र, ताइवान के 20,487, सऊदी अरब के 18,206, ब्राज़ील के 14,897, मेक्सिको के 14,500,  नाइजीरिया के 14,438, जापान के 13,449, नेपाल के 11,799, बांग्लादेश के 10,597, यूनाइटेड किंगडम के 10,292,  ईरान के 9,295,  पाकिस्तान के 8,772, जर्मनी के 8,550, टर्की के 8,467, स्पेन के 8,165, कोलम्बिया के 8,077, इंडोनेशिया के 8,003, फ़्रांस के 7,751, कुवैत के 5,923, हांगकांग के 5,848, इटली के 5,695, वेनेज़ुएला के 5,317, थाईलैंड के 5,007, मलेशिया के 4,933, घाना के 4,916 और रूस के 4,802 छात्र अमेरिका में पढ़ रहे थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link