World Hindi Day 2025: विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना और इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है.हिंदी न केवल भारत की राजभाषा है बल्कि यह भारतीय संस्कृति और सभ्यता की पहचान भी है. भारत सरकार ने 2006 में इस दिन को विश्व हिंदी दिवस(World Hindi Day) के रूप में मनाने की शुरुआत की थी ताकि हिंदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक प्रतिष्ठा मिल सके. इस दिन का आयोजन दुनिया भर में हिंदी प्रेमियों और भाषा के प्रवर्तकों द्वारा किया जाता है जिससे यह हिंदी के महत्व को स्वीकार करने और प्रचारित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बन जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व हिंदी दिवस का इतिहास 
विश्व हिंदी दिवस(World Hindi Day) की शुरूआत 1975 में हुई थी जब नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसके बाद से इस दिन को  हिंदी भाषा के सम्मान में समर्पित किया गया. 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. 


विश्व हिंदी दिवस का महत्व 
हिंदी विश्व की प्रमुख भाषाओं में से एक है इसे करोड़ो लोग बोलते और समझते है. विश्व हिंदी दिवस(World Hindi Day) हमें अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व करने की प्ररेणा देता है. यह दिवस हिंदी भाषा को तकनीक और व्यवसायिक क्षेत्रों में अधिक उपयोग करने की आवश्यकता पर बल देता है. 


विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य
-हिंदी का प्रचार-प्रसार  दुनिया भर में हिंदी को एक मजबूत और प्रभावशाली भाषा के रूप में स्थापित किया गया है. 
-संस्कृति का संरक्षण हिंदी के माध्यम में भारतीय और सभ्यता को संरक्षित और प्रोत्साहित करना.
-तकनीकी युग में हिंदी  डिजिटल और तकनीकी क्षेत्रों में हिंदी भाषा का अधिक उपयोगी और प्रासंगिक बनना.
-विदेशों में बसे भारतीय समुदाय को हिंदी के साथ जोंड़ना और इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करना. 


विश्व हिंदी दिवस के उद्धरण
-हिंदी है हमारी जान, हिंदी है हमारी शान, हिंदी में ही बसा है भारत का अभिमान. 
-हिंदी बोलेगा जब हर इंसान, तब बनेगा भारत महान.
-हिंदी से है भारत महान, यही है हमारी पहचान। दुनिया में फैले इसका नाम, हिंदी पर हमें है अभिमान.