The Kashmir Files को मिला `दादा साहेब फाल्के पुरस्कार`, जानें क्या होता है इस अवॉर्ड का महत्व?
Dadasaheb Phalke Award: फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े पुरस्कार `दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड` के विजेता का नाम घोषित कर दिया गया है. इस साल का `दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2023` `द कश्मीर फाइल्स` को मिला है.
Dadasaheb Phalke Awards 2023: हाल ही में मुंबई में दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 (Dadasaheb phalke International Film Festival) का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. इस समारोह में अनुपम खेर, रेखा, वरुण धवन और आलिया भट्ट जैसे कई बड़े सितारों ने शिरकत की. अवॉर्ड समारोह में कई सितारों को अवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया गया.
इस फिल्म को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
इस सब के बाद अब साल 2023 (Dadasaheb Phalke Awards 2023 out) के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. इस साल का सबसे महत्वपूर्ण दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड उस फिल्म को मिला, जो काफी समय तक विवादों में घिरी रही और तो और इसका बॉयकॉट करने तक की मांग की गई. जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की.
ये भी पढ़ें- Anjali Arora Oops Moment: एक बार फिर चर्चाओं में आईं एक्ट्रेस अंजली अरोड़ा, बंद कमरे में हुआ कुछ ऐसा
क्या है फिल्म की कहानी?
मालूम हो कि 'द कश्मीर फाइल्स' एक ऐसी फिल्म थी, जो कश्मीर में पंड़ितो पर हुए अत्याचार पर आधारित थी. इस फिल्म के माध्यम से देश और दुनिया को यह बताया गया कि एक समय पर कश्मीरी पंड़ितो पर कितना अत्याचार किया गया, कैसे उनका खून बहा दिया गया और उनके परिवार के उजाड़ दिया.
क्या है दादा साहेब फाल्के पुरस्कार?
बता दें, 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' फिल्म इंडस्ट्री में देश का सर्वोच्च अवॉर्ड माना जाता है जो कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा दिया जाता है. इसकी शुरुआत 1969 से हुई थी. इसके तहत एक स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपये की नकद राशि और शाल दी जाती है.
ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने चमकीला कपड़े पहन शेयर की फोटो, फैंस बोले धाकड़ छोरी
अभी तक किसे मिला यह पुरस्कार?
'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' अवॉर्ड की पहली विजेता बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री देविका रानी चौधरी बनी थीं. अभिनेत्री देविका रानी चौधरी को 17वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा 2021 में इसके विजेता फिल्म अभिनेता रजनीकांत बने. उन्हें यह अवॉर्ड साल 2019 के लिए दिया गया था.
किसे मिला कौन सा अवॉर्ड?
बता दें, 'दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में अभिनेत्री रेखा को आउटस्टेंडिंग कंट्रिब्यूशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ट अभिनेता और अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म 'रुद्रा' को बेस्ट वेब
सीरीज का पुरस्कार मिला.
WATCH LIVE TV