चंडीगढ़- गलैमर की गलियों में तलाक, ब्रेकअप ये सब तो चला ही रहता हैं.सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य के अलग होने के बाद फैंस का दिल पूरी तरह से टूट गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों की डिवोर्स की खबर से अभी फैन उबरे भी नहीं थे कि साउथ इंडस्ट्री के एक और पावर कपल ने डिवोर्स का ऐलान कर दिया है. 


सभी के चहेते एक्टर धनुष ने अपनी वाइफ ऐश्वर्या संग अपने डिवोर्स की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस से शेयर की है. धनुष ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) से अलग होना का फैसला कर लिया है.


 



अपनी फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) की वजह से एक्टर खुब सुर्खियों में बने हुए थे, लेकिन अब अपनी पत्नी से अलग होने के बाद से वो फिर चर्चा में बने हुए हैं.


फैंस को धनुष की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) बहुत ज्यादा पसंद आई थी, लेकिन अब इस खबर के बाद से सभी फैंस का दिल टूट सा गया हो.


तलाक की खबरों के बाद से धनुष लाइमलाइट में बने हुए हैं. धनुष ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है कि वो अपनी 18 साल पुरानी शादी को तोड़ रहे हैं.