Kapil Sharma News: मशहूर कॉमेडियन, टेलीविजन होस्ट और अभिनेता कपिल शर्मा को एनडीटीवी के 'इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स' 2024 में 'ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान उन्हें शुक्रवार को दिया गया. अवॉर्ड मिलने के बाद कपिल शर्मा ने इमोशल होते हुए कहा, आज से 20 साल पहले मैं इसी होटल में किसी गायक के साथ कोरस गायक के तौर पर परफॉर्म करने आया था. आज 20 साल बाद मुझे उसी होटल में अवॉर्ड मिल रहा है. मैं वास्तव में भगवान का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपिल शर्मा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने शानदार सफर के बारे में बात करते हुए कहा, जब मैंने यह शो शुरू किया था, तो मुझे 24 एपिसोड से ज्यादा नहीं दिए गए थे, लेकिन आज इस शो को 12 साल हो चुके हैं. मेरा सफर बहुत शानदार रहा. थिएटर से शुरुआत करने के बाद मैंने दिल्ली में कई साल बिताए और फिर मैं मुंबई आ गया. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे रास्ता दिखाया. जब मैं एक रियलिटी शो के लिए चुना गया, तब मेरी जिंदगी में बहुत सी चीजें बदल गईं. जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मुझे लगता है कि यही जिंदगी है.


CM सुक्खू ने होम गार्ड की महिलाओं को 180 दिन के मातृत्व अवकाश देने की घोषणा की


सोशल मीडिया पर लोगों की बढ़ती एक्टिविटिज को लेकर भी कपिल शर्मा ने अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, कि आज हम सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा डूब गए हैं. हम जानना चाहते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेन से क्या कहा है, लेकिन हमें नहीं पता कि हमारे पिता बगल के बाथरूम में गिर तो नहीं गए. सोशल मीडिया पर बहुत समय बिताकर हम लोगों को अपनी दुनिया में आने का मौका दे रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए और मैं इसके लिए कोशिश भी कर रहा हूं.


कपिल शर्मा ने कहा, मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना समय सीमित कर दिया है. मुझे पता है कि किसी व्यक्ति के सोशल मीडिया पर समय बिताने के कई कारण हो सकते हैं. हम सभी की परिस्थितियां एक जैसी नहीं होती हैं, लेकिन यह मत भूलिए कि हर दिन नया होता है.


(आईएएनएस)


WATCH LIVE TV