LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 5 August: कॉमनवेल्थ गेम्स में शुक्रवार को देश ने जीते दो गोल्ड मेडल

पूनम Aug 05, 2022, 23:23 PM IST

पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट.

LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 5 August 2022: पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट. 

नवीनतम अद्यतन

  • CWG2022: कुश्ती में साक्षी मलिक ने जीता गोल्ड
    CWG 2022: साक्षी मलिक ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में महिलाओं के 62 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण जीता. 

  • CWG2022: भारत ने जीता एक और पदक
    भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कनाडा के मैकनील लाचलन को हराकर स्वर्ण पदक जीता. यह भारत का अब तक का सातवां स्वर्ण पदक है. 

  • महिलाएं और लड़कियां ने मनाया तीज का त्योहार 
    सावन के महीने में पंजाबी महिलाएं और लड़कियां ने तीज के त्योहार को मनाया.  बरनाला की महिलाएं और लड़कियों ने एकत्रित होकर तीज का त्योहार मनाया.  इस मौके पर पंजाबी पहनावे में महिलाओं ने पंजाबी बोलियां गाकर गिद्दा डाल तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया.  त्योहार मना रही महिलाओं ने कहा कि तीज का त्योहार हमें अपनी संस्कृति और मातृभाषा से जोड़े रखता है. 

     

  • सिविल अस्पताल में भर गया बारिश का पानी
    बीती रात पठानकोट में हुई तेज बारिश के कारण पठानकोट में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कों पर गुजरना लोगों का मुश्किल हो चुका है. पठानकोट शहर में पानी की निकासी ना होने के कारण सड़कों पर गाड़ियां पानी में से होकर गुजर रही हैं. कई जगह गाड़िया पानी ज्यादा होने की वजह से डूबी हुई दिखाई दी. इसके अलावा पठानकोट के सिविल हॉस्पिटल में भी जलभराव की स्थिति नजर आई यहां तक कि फीमेल वार्ड को खाली करना पड़ा और मरीजों को कहीं दूसरी जगह पर शिफ्ट करना पड़ा. साथ ही बढ़ते हुए पानी को देखकर बिजली सप्लाई बंद की गई. 

     

  • 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने की अपील
    राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराकर देश के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता के इस उत्सव में हर हिमाचलवासी का योगदान महत्वपूर्ण होगा.

  • Himachal Breaking News: हिमाचल प्रदेश के डमटाल में मिला हैंड ग्रेनेड
    हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश के डमटाल इलाके में हैंड ग्रेनेड मिला है. हालांकि पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए मौजूद है. 

  • श्री नैनादेवी मंदिर में भक्तों का लगा तांता
    देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में आज सुबह से ही अष्टमी पूजन की धूम देखने को मिली. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली सहित देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अष्टमी पूजन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. 

  • राघव चड्ढा ने राज्यसभा में उठाया खास मुद्दा
    आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने आज राज्यसभा में सिख धर्म के तमाम पवित्र गुरुद्वारों को जोड़ने वाले रेल रूट पर ट्रेन शुरू करने का मुद्दा उठाया. 

  • ‘हर घर तिरंगा’ अभियान
    देशभर में इन दिनों हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. इसी के तहत जिला शिमला के रामपुर में भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया और लोगों को 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

     

  • सुंदरनगर में जीप और बुलेट में भिड़ंत
    जिला मंडी के सुंदरनगर के चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे 21 पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. हादसे में एक जीप और बुलेट सवार की जबरदस्त टक्कर हो  गई. जिससे दो परिवारों के इकलौते चिरागों की मौत हो गई .

     

  • अचानक पिकअप गाड़ी के ब्रेक फेल
    करसोग में बस स्टैंड के समीप शिमला करसोग (accident in karsog) मुख्यमार्ग पर पिकअप की अचानक ब्रेक फेल हो गई. जो शंकरदेहड़ा की ओर जा रही एचआरटीसी बस को पास देने के लिए खड़ी कार से टकरा गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया. लोगों के मुताबिक ये हादसा सांय साढ़े पांच बजे के बाद हुआ.

  • 7 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
    देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून अपनी दस्कत दे चुका है. पहाड़ी राज्य हिमाचल में 7 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. जिसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.

     

  • पूर्व सीएम शांता कुमार का स्वास्थ्य बिगड़ा
    भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का वीरवार को स्वास्थ्य बिगड़ गया (Former CM Shanta Kumar hospitalized). जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में विवेकानंद मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया (Shanta Kumar Health Update) है.

  • Himachal apple season 2022
    हिमाचल प्रदेश के बागवानों (Himachal gardeners) के हितों को ध्यान में रखते हुए और उनकी मांगों पर विचार करने के लिए वीरवार को मुख्य सचिव आर.डी. धीमान की (Himachal Chief Secretary RD Dhiman) अध्यक्षता में वीरवार को बैठक हुई. इस दौरान बागवानों के हितों और सेब की फसल (Himachal apple season 2022) से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

  • आज संसद में MSP को लीगल गारंटी बनाने की रखी जाएगी बात 
    राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा आज सदन में प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे. राघव चड्ढा MSP को लीगल गारंटी बनाने के लिए प्राइवेट मेंबर बिल किसानों के हकों की बात आज संसद के पटल पर रखेंगे. बता दें, 'किसान आंदोलन' के समय से ही किसान एमएसपी को लीगल गारंटी बनाने की मांग कर रहे हैं. 

  • कालका-शिमला रेल ट्रैक पर हुआ लैंडस्लाइड 
    हिमाचल में हो रही भारी बारिश के चलते कालका-शिमला रेल ट्रैक बाधित हो गया है. गुरुवार को भी यहां अचानक भूस्खलन हो गया. पहाड़ी से अचानक बड़ी-बड़ी चट्टानें रेल ट्रैक पर गिरने लगीं. इस दौरान ट्रैक पर शिवालिक ट्रेन आ रही थी तभी अचानक सामने से पहाड़ गिरने लगा. हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link