जोधपुर संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. 9 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर का दौरा प्रस्तावित है. उस दिन पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन होना है.
Trending Photos
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास पर है. इस दौरान सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात के साथ ही सभी को नए साल की शुभकामनाए दी.
उन्होंने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि नया अंग्रेजी साल सभी के लिए मंगलमय हो इसीलिए सुबह रातानाडा गणेश मंदिर जाकर दर्शन करने के साथ प्रार्थना भी की है. उन्होंने कहा कि नया साल सभी के लिए खुशिया लेकर आए. उन्होंने कहा कि 09 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर का दौरा प्रस्तावित है. उस दिन पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन होना है.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जोधपुर आ रहे हैं तो इसमें लघु उद्योग भारती की ओर से मेले का आयोजन है. लघु उद्योग भारती लगातार अच्छा काम कर रही है इसीलिए मुख्यमंत्री भी जोधपुर आने वाले हैं. उम्मीद है कि उस दिन जोधपुर को बहुत अच्छी सौगात मिलने वाली हैं क्योंकि जोधपुर के लिए आने वाले समय बहुत अच्छा है. लगातार प्रदेश की सरकार बेहतर काम कर रही है. खास तौर से बजट में भी जोधपुर को लेकर कई घोषणाए की हैं, अब उनको धरातल पर लाने का काम चल रहा है.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल बीते दिन भी जोधपुर दौरे पर रहे थे. उन्होंने कहा था कि राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही भाजपा की सरकार बनी है तब से सरकार ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लेने का कार्य प्रारंभ कर इतिहासिक कार्य किए हैं. सरकारे पहले भी आई है और मेरी जानकारी अनुसार बढ़िया से बढ़िया करने का प्रयास किया होगा लेकिन अगर आप तुलना करेंगे तो आज तक सन 1956 से लगाकर आज दिन तक जितने भी सरकार ने आई है. 1 वर्ष का कार्यकाल और वर्तमान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल की आप तुलना करें.