खिड़की की रेलिंग से लटका मिला इस मॉडल का शव, हत्या या मर्डर अभी तक नहीं हुआ खुलासा
करीब एक साल पहले ही शहाना की शादी सजद (sajad) के साथ हुई थी, जिसके बाद दोनों कोझिकोड से करीब 14 किलोमीटर दूर परमबिल में रहते थे. जहां से उनका शव बरामद हुआ है. परिवार को शहाना की मौत की खबर 13 मई को मिली.
नई दिल्ली: केरल के कोझिकोड (Kozhikode) मलयालम (Malayalam Actress) में एक्ट्रेस और मॉडल रहीं शहाना (Actress shahana) की मौत हो गई. शहाना अपने घर की खिड़की की रेलिंग से लटकी मिलीं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए शहाना के पति सजद को हिरासत में ले लिया है. बता दें, शहाना ने बीती 12 मई को ही अपना 21वां जन्मदिन (Birthday) मनाया था, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता था कि यह उनका आखिरी जन्मदिन होगा.
ये भी पढ़ें- धाकड़ छोरा उत्तर कुमार ने कई सफल फिल्मों में किया काम, इस सीरीज ने मचाया धमाल
पति सज्जद पर लगा हत्या का आरोप
बता दें, करीब एक साल पहले ही शहाना की शादी सजद (sajad) के साथ हुई थी, जिसके बाद दोनों कोझिकोड से करीब 14 किलोमीटर दूर परमबिल में रहते थे. जहां से उनका शव बरामद हुआ है. परिवार को शहाना की मौत की खबर 13 मई को मिली. परिवार का कहना है कि शहाना की हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें- उत्तर कुमार की सीरीज लालू ने मचाया धमाल, एक हफ्ते के अंदर आए 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज
उनका कहना है कि शहाना ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिवार ने शहाना की मौत का इल्जाम उसके पति सजद पर लगाया है. परिवार का कहना है कि शहाना हमेशा कहती थी कि सजद उसके साथ मारपीट करता है. इतना ही नहीं शहाना उससे परेशान होकर अलग रहने लगी थी. इसके बाद भी सजद उसे पैसों के लिए परेशान करता था.
WATCH LIVE TV