आलिया भट्ट ने शेयर की हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें, देखें नया लुक
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ है. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. ऐसे में अब उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह फिल्म की टीम के साथ दिखाई दे रही हैं.
इस तस्वीर में आलिया ‘वंडर वुमेन’ फेम गैल गैडोट (Gal Gadot) को गले लगाते हुए दिख रही हैं. इस तस्वीर में दोनों काफी खुश नर आ रही हैं.
इस फोटो में वह फिल्म की कुछ महिलाओं के साथ दिख रही हैं, जिसमें वे स्माइल देकर अच्छी सी पोज देते दिख रही हैं.
आलिया की यह फोटो शूटिंग के दौरान की है, जिसमें पोज देते हुए शूट करती दिख रही हैं. आलिया का यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
इस फोटो में एक कुर्सी दिखाई दे रही है, जिस पर हर्ट ऑफ स्टोन (heart of stone) लिखा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कुर्सी फिल्म के डायरेक्टर की होगी.
गैल गैडोट ने भी आलिया को मिस किया है. गैल गैडोट ने आलिया की पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है 'हम पहले से ही आपको मिस कर रहे हैं.'