Prakriti Kakar- Sukriti Kakar Birthday: आज जुड़वा बहनों का है जन्मदिन, गायिकी में दे रही सिंगर्स को टक्कर, देखें तस्वीरें

मनोरंजन जगत की दो मशहूर गायिका प्रकृति और सुकृति ककर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं.

रिया बावा May 08, 2024, 10:38 AM IST
1/6

प्रकृति कक्कड़ बॉलीवुड जगत की फेमस गायिका है जो अपनी जुड़वा बहन सुकृति के साथ आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही है

2/6

इन बहनों प्रकृति कक्कड़ और सुकृति का जन्म 8 मई 1995 को दिल्ली में हुआ था. अपनी आवाज़ के जादू से ये बहनें सभी का दिल जीत लेती है. 

3/6

सोशल मीडिया पर इन दिनों अपने स्टाइल से प्रकृति कक्कड़ और सुकृति सबको हैरान कर रही है. 

4/6

ये गायिका अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है. संगीत के अलावा प्रकृति ने अपने बोल्ड लुक्स से भी लोगों का दिल जीता है.

5/6

प्रकृति और सुकृति की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने है और सोशल मीडिया बहुत सारे फैंस है.

6/6

करियर की बात करें तो सुकृति को 'पहली बार' और 'कर गई चुल'  गाने से  फ़िल्म जगत में पहचान मिली.  प्रकृति कक्कड़ ने 2012 में 'तूतिया दिल' गाने से अपने करियर की शुरआत की.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link