Simi Chahal Photos: सिमी चहल का नया क्यूट लुक देखकर फैंस हुए दीवाने, देखें फोटोज़
Simi Chahal Photos. सिमी चहल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया है. देखें क्यूट फोटोज़
सिमी चहल पंजाबी इंडस्ट्री की मशहुर एक्ट्रेस हैं जिनके लाखों लोग दीवाने हैं. सिमी चहल के सोशल मीडिया पर 3 मिलीयन फॉलोअर्स हैं. सिमी चहल का लुक दर्शकों को दीवाना बनारहा है और एक्ट्रेस अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल भी चुराती हैं
सिमी चहल की हाल ही आने वाली फिल्म 'JEE VE SOHNEYA JEE' जिसकी प्रमोशन वो आजकल सोशल मीडिया साइट पर करती रहती है.आए दिन फोटोज शेयर करती रहती है.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज़ शेयर की है.
सिमी चहल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर नया लुक शेयर किया है .सिमी चहल ने इस दौरान ब्लैक ड्रेस को हाफ ब्लैक येलो कलर के बास्किट के साथ बोहो ज्वेलरी और बलैक कलर के बूट्स के साथ वेयर किया हैं
सिमी चहल क्यूट अंदाज में पोज देते हुए दिखी. एक्ट्रेस ने अपने बालों में फ्रन्ट बैंगस के साथ सौफ्ट कर्ल डाले हुए है. इस ड्रेस में सिमी चहल खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं
यह लुक लोगों को बेहद पसंद रहा है लोग जम कर तारीफ कर रहे हैं. सिमी चहल ने फिल्म के लुक को शेयर किया है.