Tamannaah Bhatia Birthday: 35 की हुई तमन्ना भाटिया, हाल ही में आई उनकी कुछ फिल्मों पर डालें नजर

बाहुबली और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्मों से मशहूर हुइ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है इस मौके पर उनकी हाल ही में आई कुछ बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

राज रानी Dec 21, 2024, 12:57 PM IST
1/5

Sikandar Ka Muqaddar

अगर आपने तमन्ना भाटिया की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नई फ़िल्म के बारे में नहीं सुना है तो आप शायद किसी मुश्किल में फंसे हुए हैं. नीरज पांडे निर्देशित इस फ़िल्म में वह एक ज्वेलरी स्टोर की कर्मचारी कामिनी सिंह का किरदार निभा रही हैं. इस डकैती थ्रिलर में अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल भी अहम भूमिका में हैं.

 

2/5

Vedaa

स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई वेदा में तमन्ना भाटिया ने राशि कंवर की भूमिका निभाई है, जो अभिमन्यु (जॉन अब्राहम द्वारा अभिनीत) की पत्नी है. हालांकि तमन्ना ने अतिथि भूमिका निभाई थी, लेकिन उनकी संक्षिप्त ऑन-स्क्रीन उपस्थिति ने दर्शकों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा.

 

3/5

Stree 2

जी हाँ, हम जानते हैं कि अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तमन्ना ने अभिनय नहीं किया है. लेकिन, आपको यह बात माननी होगी कि उन्होंने पूरे देश को आज की रात में झूमने पर मजबूर कर दिया. उनके डांस मूव्स सभी सिनेप्रेमियों के दिमाग में बसे हुए हैं.

 

4/5

Aranmanai 4

तमन्ना भाटिया ने हॉरर फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त में शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म में राशि खन्ना, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू, वीटीवी गणेश और दिल्ली गणेश भी हैं.

 

5/5

Bandra

पिछले साल रिलीज हुई, अरुण गोपी द्वारा निर्देशित यह मलयालम फिल्म साक्षी (ममता मोहनदास द्वारा अभिनीत) नामक एक महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माता की कहानी है, जो तमन्ना भाटिया द्वारा अभिनीत प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री तारा जानकी की आत्महत्या की जांच करती है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link