Uorfi Javed Photos: उर्फी जावेद का नया फोटोशूट देख लोग हैरान, कहा `देसी लेडी गागा लग रही है`

हालांकि उसके अजीब फैशन सेंस की बहुत आलोचना की जाती है लेकिन इस बार वाकई उर्फी देखने में काफी अजीब लग रही है.

राजन नाथ Feb 24, 2023, 15:47 PM IST
1/7

Uorfi Javed Hot Photos

Uorfi Javed Hot Photos from Latest Dirty Photoshoot: अपने अतरंगी और अजीब फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर सबको अपने नए लुक से हैरान कर दिया है. 

2/7

Uorfi Javed Hot Photos

हालांकि उसके अजीब फैशन सेंस की बहुत आलोचना की जाती है लेकिन इस बार वाकई उर्फी देखने में काफी अजीब लग रही है. 

3/7

Uorfi Javed Hot Photos

एक तो आइब्रो भी नहीं है, और ऊपर से लाल रंग के बाल, काली ड्रेस, और अजीबो-गरीब मेकअप, वाकई में उर्फी जावेद काफी बोल्ड लग रही है. उर्फी की यह तस्वीरें सोशल मीडिआ पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं और लोग उसकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

4/7

Uorfi Javed Hot Photos

एक यूजर ने जहां उर्फी को चुड़ैल बुलाया तो एक ने कहा "यही इसका असली रूप है." वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने कमेंट में कहा कि "मैं एक मिनट के लिए डर गई. Annabelle भी उर्फी से काफी अच्छी है. ऐसे तमाम कमेंट्स के साथ उर्फी को ट्रोल किया जा रहा है. 

5/7

Uorfi Javed Hot Photos

बता दें, की यह तसवीरें उर्फी के नए फोटोशूट का है जिसमें उसने अपनी आईब्रोज को भी डाई किया है. इससे पहले उर्फी ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिआ अकाउंट पर शेयर किया था कि वो कम कपड़े इसलिए पहनती है क्यूंकि उसे कपड़ों से एलर्जी है. 

6/7

Uorfi Javed Hot Photos

उसने यह भी दिखाया था कि किस तरह उसे कपड़े पहनने से एलर्जी हो जाती है. इतना ही नहीं, अभी हाल ही में एक वीडिओ सोशल मीडिआ पर सामने आया था जिसमें उर्फी कहते हुए सुनाई दी, "I Love My Boo**" 

7/7

Uorfi Javed Hot Photos

इस दौरान उर्फी ने अपने सोशल मीडिआ अकाउंट पर साड़ी पहने हुए तस्वीरें शेयर की थी जिस पर लोगों ने कई कमेंट्स किये। एक यूजर ने कहा कि "ये तो चमत्कार हो गया". 

(For more news apart from Uorfi Javed Hot Photos from Latest Dirty Photoshoot, stay tuned to Zee PHH)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link