Drive Experience: कैसी है Audi Q8 eTron, जानें परफॉर्मेंस से लेकर रेंज के बारे में सब कुछ
Advertisement
trendingNow12571358

Drive Experience: कैसी है Audi Q8 eTron, जानें परफॉर्मेंस से लेकर रेंज के बारे में सब कुछ

Audi Q8 Drive Experience: ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन में इलेक्ट्रिक मोटर्स आगे और पीछे दी गई हैं जोकि एक साथ 408 हॉर्सपावर की मिश्रित ताकत और 664 एनएम का टॉर्क रिलीज करती है. 

 

Drive Experience: कैसी है Audi Q8 eTron, जानें परफॉर्मेंस से लेकर रेंज के बारे में सब कुछ

Audi Q8 Drive Experience: ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन लग्जरी और टेक्नॉलजी का जोरदार कॉम्बिनेशन है. ये इलेक्ट्रिक कार देखने को तो काफी प्रीमियम है, साथ ही इसके इंटीरियर में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. हमनें ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन को ड्राइव किया है और इसके बारे में हमें कई तरह की बातें पता चली हैं. आज हम आपके साथ अपना ड्राइविंग एक्सपीरियंस शेयर करने जा आरहे हैं. बता दें कि ऑडी Q8 ई-ट्रॉन की कीमत 1,14,73,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

fallback

परफॉर्मेंस:

ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन में इलेक्ट्रिक मोटर्स आगे और पीछे दी गई हैं जोकि एक साथ 408 हॉर्सपावर की मिश्रित ताकत और 664 एनएम का टॉर्क रिलीज करती है. इसी तरह ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन 340 हॉर्सपावर की ताकत और 664 एनएम का टॉर्क पैदा करती है. ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक55 ई ट्रॉन 5.6 सेकेंड के कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. ऑडीक्यू 8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन 6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रतिघंटे रफ्तार पकड़ती है. इस कार में प्रतिष्ठित ई-क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ऑटो ड्राइव सिलेक्ट में 3 मोड - ऑटो, डायनैमिक और ऑफ-रोड मोड है.   

fallback

बैटरी टेक्‍नोलॉजी और चार्जिंग:  

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन आधुनिक बैटरी टेक्‍नोलॉजी से लैस है। इस कार में 114 किलोवॉट की बैटरी लगी है (यह अपनी श्रेणी में सबसे बड़ी है, सिंगल चार्ज पर यह बैटरी 600 किमी तक की इंडस्ट्री की सबसे बेहतर ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है (यह डब्ल्यूएलटीपी से सत्यापित है). डब्ल्यूएलटीपी से सर्टिफाइड ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन और स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन सिंगल चार्जिंग पर 505 किमी की दूरी कवर करती है. इस कार के साथ दो चार्जर्स उपभोक्ता को दिए जाते हैं. यह कार 22 किलोवॉट एसी और 170 किलोवॉट डीसी की चार्जिंग स्पीड के साथ मिलती है (यह अपनी श्रेणी में बेहतरीन है). कार पार्किंग और उपभोक्ताओं को आसानी से इस्तेमाल की सुविधा देने के लिए कार के दोनों तरफ चार्जिंग सॉकेट दिए गए हैं.

fallback

कनेक्टिवटी और इंफोटेनमेंट:

ऑडी ने क्यू8 ई-ट्रॉन में आधुनिक कनेक्टिविटी और इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया है. एमएमआई सिस्टम स्मार्टफोन्स से आसानी से इंटीग्रेट हो जाते हैं. इससे यूजर्स को ऐप, नेविगेशन और मनोरंजन तक पहुंच मिलती है. इसे टॉप ऑडियो स्पेशलिस्ट्स ने तैयार किया है. इसमें बी एंड ओ प्रीमियम 3डी साउंड सिस्टम के साथ 16 स्पीकर्स हैं जिसमें 3डी साउंड स्पीकर्स और सब वूफर्स दिए गए हैं, जो यूजर्स को बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस देते हैं. इससे कुल मिलाकर इस वाहन में सफर करने का मजा बढ़ जाता है.

fallback
 
कस्‍टमाइज करने के विकल्प:

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में कस्टमाइजेशन के कई ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे यूजर्स इस कार को अपनी पसंद और प्राथमिकताओं के अनुसार ढाल सकते हैं. बाहरी रंगों और इंटीरियर फिनिश सहित कई विकल्‍पों के साथ, कस्‍टमाइजेशन ऑप्‍शंस काफी सारे हैं. इससे गारंटी मिलती है कि हर क्‍यू8 ई-ट्रॉन में अलग-अलग यूजर्स की अलग-अलग पसंद की झलक मिलेगी.

सेफ्टी 

सेफ्टी की बात करें तो ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में सेफ्टी प्रायॉरिटी पर है. गाड़ी की स्टियरिंग में किए गए सुधारात्मक बदलाव से इस गाड़ी में अपनी लेन छोड़ने पर ड्राइवर को लेन डिपार्चर की चेतावनी दी जाती है, जिससे ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय अपनी लेन क्रॉस न करने में मदद मिलती है. कार में बैठी सावारियों की सुरक्षा के लिए कार में आठ एयरबैग्स दिए गए है. ऑडी प्री-सेंस बेसिक इमरजेंसी में ब्रेक लगाने या जरूरत से ज्यादा तेज रफ्तार से चल रही गाड़ी में प्रतिरोधक रूप से सुरक्षा उपाय करते हैं. सड़क पर ज्यादा सुरक्षित रहने के लिए एंटी-थेफ्ट व्हीलबोल्ट और टायर के ढीला होने की चेतावनी भी दी जाती है. बच्चों को कार में सुरक्षित रखने के लिए इसमें आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर लगे हैं. कार में पीछे बैठे लोगों की सुरक्षा के लिए यह टॉप टेथर से लैस है.

fallback

कैसा रहा एक्सपीरियंस 

कम्फर्ट और परफॉर्मेंस के मामले में Audi Q8 eTron सभी पैमानों पर खरी उतरती है, इसकी रेंज भी आपको काफी पसंद आएगी. सबसे जरूरी चीज है कि ड्राइविंग के दौरान इसका केबिन साइलेंट रहता है. कार में आपको क्विक पावर फील होगी. इसके अलावा आपको गड्ढे वाली और ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर कम से कम झटके लगते हैं.   

Trending news