Sidhu Moose Wala first death anniversary: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज पहली पुण्यतिथि है. आज सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर मानसा की अनाज मंडी में 5911 ट्रैक्टर पर उनकी प्रतिमा को दर्शन के लिए रखा गया है. इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर रहेगा ताकि सिंगर की पहली वर्षगांठ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. सिंगर की पहली वर्षगांठ पर हजारो लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कही ये बात
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि 'उनका बेटा हमेशा उसके चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेगा. ऐसे में अगर किसी को भी कार्यक्रम में आने से रोका गया तो वह धरने पर बैठ जाएंगे और उन्हें रोकने वालों के खिलाफ पर्चा/शिकायत दर्ज कराएंगे. 


ये भी पढ़ें- Amritpal Singh news: कौन है 'फरार' अमृतपाल सिंह, जिसे लेकर हिमाचल प्रदेश में भी जारी किया गया अलर्ट


इन गेट होगी आम लोगों की एंट्री 
वहीं, मानसा एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की बरसी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि अनाज मंडी के पहले गेट से आम लोगों की एंट्री होगी जबकि दूसरे गेट से वीवीआईपी एंट्री होगी. इसके अलावा तीसरे गेट पर लंगर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी में सिद्धू ने अंतिम सांस ली थी उस थार गाड़ी को भी पांडाल में रखा में जाएगा. इसके साथ ही 5911 ट्रैक्टर पर उनकी प्रतिमा रखी जाएगी. सिद्धू की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में उनके सभी चाहने वालों से शामिल होने का अनुरोध किया गया है.


29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में गोली मारकर की गई हत्या 
बता दें, सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है. फैंस के बीच वह सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर हैं. सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा था. हालांकि इस मामले में अभी तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


WATCH LIVE TV