Shah rukh khan: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का आज हैप्पी वाला बर्थडे (shahrukh birthday) है. शाहरुख आज अपना 57 वां जन्मदिन (shahrukh khan age) मना रहे हैं. शाहरुख आज 57 की उम्र में भी युवाओं को मात देते हैं. माना जा रहा है कि शाहरुख का जन्मदिन फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर उन्हें विश करने के लिए फैंस का तांता लग गया है. फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो या फिर ट्विटर हर ओर फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैंस को आउट ऑफ कंट्रोल हुए शाहरुख
देर रात शाहरुख के घर मन्नत के बाहर भी फैंस का जमावड़ा लगा गया है. फैंस का प्यार देख शाहरुख भी खुद को रोक नहीं पाए और मन्नत के बाहर बाहर आ गए. इसके बाद उन्होंने फैंस को एक अलग अंदाज में धन्यवाद किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी शाहरुख को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे चहेते गोविंदा का भी  नाम शामिल है. गोविंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी है.  


ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए मन्नत के बाहर लगा फैंस का जमावडा


कहां हुआ शाहरुख का जन्म?
बता दें, शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 में दिल्ली में हुआ. आज भले ही शाहरुख की लाखों में फैन फॉलोइंग है, लेकिन एक समय वो था जब 15 साल की उम्र में उनके सर से पिता का साया उठ गया. इसके बाद करीब 10 साल बाद उन्होंने अपनी मां को खो दिया. 


कैसे हुई फिल्मी करियर की शुरुआत?
बता दें, शाहरुख को फिल्मी जगत में कदम रखे 30 साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी धारावाहिक में भी काम किया है. शाहरुख ने उनके करियर की शुरुआत 1989 में दूरदर्शन के एक टेलीविजन धारावाहिक 'फौजी' से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर काम करना शुरू किया और फिर क्या था तरक्की उनके कदम चूमती गई और आज वो दिन है जब उन्हें बॉलीवुड में बादशाह, किंग और न जाने किन किन नामों से पुराका जाना जानें लगा है. 


ये हैं शाहरुख की हिट फिल्में
शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में की हैं इनमें मोहब्बतें, बाजीगर, बाहशाह, दिल तो पागल है, करन अर्जुन, दीवाना, कल हो ना, देवदास, कुछ-कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कल हो ना हो, ओम शांती, मैं हूं ना, पठान, चेन्नई एक्प्रेस, जीरो, डीयर जिंदगी, फैन, हैप्पी न्यू ईयर, जब तक है जान और माए नेम इज खान जैसी फिल्में शामिल हैं. ॉ


WATCH LIVE TV