Shahrukh Khan ने इस शो से `टीवी` में किया था डेब्यू, आज से फिर प्रसारित होंगे इसके एपिसोड
Fauji serial: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने `फौजी` सीरियल से टीवी में डेब्यू किया था. अब एक फिर इस शो को दूरदर्शन चैनल पर दिखाया जाएगा. इसका पहले एपिसोड आज प्रसारित होगा.
Fauji serial: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का पहला सबसे बड़ा टीवी शो 'फौजी', जो 1989 में आया था, अब दूरदर्शन चैनल पर फिर से दिखाया जाएगा. इसमें शो के सभी 13 एपिसोड दिखाए जाएंगे. शाहरुख खान के पहले टीवी सीरियल फौजी का पुनः प्रसारण गुरुवार यानी आज से शुरू हो रहा है. एपिसोड हर सोमवार से गुरुवार तक डीडी नेशनल पर प्रसारित किया जाएगे, जिससे प्रशंसक इस शो को फिर से देख सकेंगे.
दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद ने कहा 'फौजी' एक क्लासिक शो है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है. हम 'फौजी 2' का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फौजी के एपिसोड को फिर से प्रसारित करना इस शो की जड़ों से फिर से जुड़ने और 'फौजी 2' के सामने आने से पहले इसकी सफलता और लोकप्रियता का जश्न मनाने का एक सही तरीका है.
Salman Khan को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, धमकी देने के बाद आया था ये मैसेज
फौजी का निर्देशन राजकुमार कपूर ने किया था. उन्होंने इस शो के साथ शाहरुख खान को पहला बड़ा ब्रेक दिया था. 'फौजी' एक भारतीय सेना के कमांडो रेजिमेंट की ट्रेनिंग पर आधारित शो है. यह शाहरुख खान का टेलीविजन में डेब्यू था और सुपरस्टार ने लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय की भूमिका निभाई थी.
इस शो में राकेश शर्मा ने मेजर विक्रम विक्की राय, अमीना शेरवानी ने किरण कोचर, मंजुला अवतार ने कैप्टन मधु राठौर की भूमिका निभाई थी. शो में पहले राकेश को शो में मुख्य किरदार जबकि, शाहरुख को दूसरे मुख्य किरदार में होना था. शाहरुख खान फौजी के बाद अजीज मिर्जा द्वारा निर्देशित टीवी सीरीज 'सर्कस' में नजर आए थे. इसके बाद शाहरुख खान 'इडियट', 'उम्मीद', 'वागले की दुनिया' और अंग्रेजी भाषा की फिल्म 'इन विच एनी गिव्स इट दोज वन्स' में नजर आए थे.
Kullu में आनी विधानसभा क्षेत्र के बागा सराहन में सैलानी जल्द भर सकेंगे उड़ान
सुपरस्टार ने 1992 में फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने दिव्या भारती और ऋषि कपूर जैसे कलाकारों के साथ काम किया था. यह फिल्म शाहरुख खान के करियर के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 'किंग खान' ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. शाहरुख खान को भारत सरकार ने पद्म श्री, फ्रांस सरकार ने ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स और लीजन ऑफ ऑनर समेत कई सम्मानों से सम्मानित किया है.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV