Sonu Sood birthday: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu sood) को आज कौन नहीं जानता है. कोरोना काल में लोगों की सबसे ज्यादा मदद करने वाले सोनू सूद आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सोनू सूद आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. जी हां, आज सोनू सूद का 48वां बर्थ डे है. आज हर कोई उनसे जुड़ी कुछ बातें जानना चाहता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बचपन से ही था मॉडलिंग का शौक
बता दें, कोरोना काल में सबके लिए मसीहा बने सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई को पंजाब के मोगा में हुआ था. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन किया. कहा जाता है कि सोनू को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था. ऐसे में अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने यशवंतराव चौहान कॉलेज में दाखिला ले लिया. इसके बाद उनका फिल्मी करियर शुरू हो गया. 


ये भी देखें- International Friendship Day: एक नहीं बल्कि दो बार मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानें क्या है इसका इतिहास?


कई अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित
सोनू सूद ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं. उन्होंने अपनी सबसे पहली फिल्म तमिल भाषा में की थी. इस फिल्म का नाम कलजघर था. तमिल के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर रुख किया. सोनू को बेस्ट विलेन एक्टर के लिए नंदी अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके साथ ही साल 2012 में उन्हें बेस्ट विलेन SIIMA अवॉर्ड से भी नवाजा गया. कोरोना काल में सोनू सूद ने गरीबों की मदद के लिए एक फाउंडेशन की भी शुरुआत की, जिसका नाम है 'सूद चैरिटी फाउंडेशन'. 


इन फिल्मों में किया काम 
सोनू सूद ने तमिल की कालजघर, नेंजिनिले, मजनू, हैंड्सअप, अमैलु अब्बिलु, चंद्रमुखी, अथाडु, सुपर, कोविलपट्टी वीरलक्ष्मी में काम किया, इसके अलावा हिंदी की शहीद-ए-आजम, कहां हो तुम, मिशन मुंबई, युवा, आशिक बनाया आपने, सिसकियां, डायवोर्स, जोधा अकबर, एक विवाह ऐसा भी, दंबंग, रमइया वस्ता वैया, बुड्ढा होगा तेरा बाप, ढूंढ़ते रह जाओगे जैसी तमाम हिंदी फिल्मों में काम किया. 


WATCH LIVE TV