'The Kerala Story' movie real story: विवादों और सुर्ख़ियों में चल रही फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी एलान गया है. हालांकि बंगाल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है जिसके बाद लोगों की अलग अलग टिपण्णी देखने को मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस फिल्म में अदाह शर्मा, एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि 'द केरल स्टोरी' की कहानी सचि घटनाओं पर आधारित है जिसमें केरल की महिलाओं का ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और कथित तौर पर वे आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो जाती हैं. 


पर आखिर सच्चाई क्या है? क्या यह फिल्म सच्ची कहानी ('The Kerala Story' movie real story) है या फिर प्रचार? ऐसे कई सवाल हैं लेकिन इनके ठोस जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं. जहां कुछ लोग 'द केरल स्टोरी' को असली कहानी बता रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे प्रचार बता रहे हैं. 


'The Kerala Story' movie real story: 'आतंकी साजिश पर आधारित 'द केरल स्टोरी' फिल्म!'


हाल ही में कर्नाटक के बेल्लारी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि "'द केरल स्टोरी' फिल्म आतंकी साजिश पर आधारित है. यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाता है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करता है. कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़ी है. कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद को ढाल दिया है." 


यह बी पढ़ें: Jalandhar bypoll 2023 live Updates: जालंधर लोकसभा उपचुनाव 2023 में सुबह 11 बजे तक 17.43% वोट डले


'The Kerala Story' movie real story: धर्म परिवर्तन का शिकार हुई श्रुति ने क्या कहा? 


फिल्म 'द केरल स्टोरी' आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कट्टरता और लड़कियों की तस्करी की अनकही कहानी पर आधारित है. ऐसे में श्रुति, जो दावा करती है कि वह जबरन धर्म परिवर्तन का शिकार हुई थी, उसे इस्लाम में बहला-फुसलाकर ले जाया गया था. उसने भी फिल्म का समर्थन किया और कहा कि "इसे उपेक्षित नहीं किया जाना चाहिए." इस फिल्म को 'उसकी कहानी' कहते हुए श्रुति ने कहा कि "फिल्म ने वास्तविकता को सटीक रूप से चित्रित किया है. 


यह बी पढ़ें: HP Board Result: इस सप्ताह जारी हो सकता है हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं और 10वीं क्लास का रिजल्ट