Kaithal Cylinder Blast: कैथल के गांव चीका में सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक घर में एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिससे 2 लड़कियों की मौत हो गई और परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए. विस्फोट से घर और आस-पास की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है, साथ ही आसपास की इमारतों में दरारें पड़ गई हैं. मारे गए दो लोगों में एक पंद्रह वर्षीय और एक दो वर्षीय बच्चा शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्हें पहले गुहला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बाद में पटियाला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अस्पताल ले जाते समय दोनों लड़कियों की मौत हो गई.


पड़ोसियों ने बताया कि विस्फोट से आस-पास के घरों की खिड़कियां टूट गईं और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं. पड़ोसी बलजीत सिंह ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि उन्हें पहले तो लगा कि यह उनके ही घर में हुआ है.


रविवार रात परिवार के सदस्य सो गए थे और अचानक विस्फोट से उनकी नींद खुल गई.


धमाके के बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनके पहुंचने से पहले ही मलबे में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया था. सुरक्षा के लिहाज से आसपास के घरों को खाली करा दिया गया. गुहला के विधायक देवेंद्र हंस भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे.