विजय कुमार/ सिरसा : ऐलनाबाद उपचुनाव जीतने के बाद इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने आज जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि चुनाव में ऐलनाबाद की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया, उसके वह आभारी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के लिए विधायक पद से इस्तीफा दिया था. अब वह  टिकरी बाॅर्डर पर जाकर किसानों से बात करेंगे. अगर किसान चाहेंगे तो वह फिर से बड़ा फैसला लेंगे. 


ये भी पढ़ें : भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को कोसा, अभय चौटाला से किया सवाल- क्या कृषि कानूनों के विरोध में फिर देंगे इस्तीफा?


इनेलो नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस तो इन चुनावों में जमानत भी नहीं बचा पाई. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कांडा को दोस्त बताया था. इसे लेकर भी वे उनसे जवाब मांगेंगे. 


WATCH LIVE TV 



अभय चौटाला ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में वोटों की खरीद फरोख्त हुई है. भाजपा ने चुनाव आयोग के निर्देशों की जमकर अवहेलना की. धनबल का भी इन चुनावों में खुला इस्तेमाल हुआ.


इतना ही नहीं बीजेपी ने क्षेत्र में जात-पात का जहर भी घोला। इन सब बातों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.