राज टाकिया/ रोहतकः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने विकास के हर पैमाने पर हरियाणा को पीछे धकेलने का काम किया है. उन्होंने ठेठ लहजे में कहा कि इस सरकार ने प्रदेश का भट्ठा बैठा (सत्यानाश कर दिया) दिया है.
Trending Photos
राज टाकिया/ रोहतकः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने विकास के हर पैमाने पर हरियाणा को पीछे धकेलने का काम किया है. उन्होंने ठेठ लहजे में कहा कि इस सरकार ने प्रदेश का भट्ठा बैठा (सत्यानाश कर दिया) दिया है. भूपेंद्र हुड्डा मंगलवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें : ऐलनाबाद उपचुनाव : जीता इनेलो-ग्राफ में बढ़ी बीजेपी, सवाल-क्या किसान आंदोलन का नहीं पहुंचा सिरसा तक असर ?
हुड्डा ने कहा कि सरकार को बिना देरी किए किसान आंदोलन का सकारात्मक समाधान निकालना चाहिए. एक तरफ किसान आंदोलन चल रहा है तो दूसरी तरफ किसानों को अपनी फसल बेचने व डीएपी खाद के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. यहां तक कि महिला किसानों को भी एक-एक कट्टा खाद लेने के लिए कई-कई दिन लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है. सरकार किसान की हर तकलीफ को अनदेखा कर रही है.
WATCH LIVE TV
युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
हुड्डा ने कहा कि पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना सरकार का धंधा बन गया है. जमीन रजिस्ट्री घोटाले के बाद जिस तरह पावर एसडीएम और सीटीएम को दी गई, इससे पता चलता है कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, अपराध व कर्ज लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
खिसक रही बीजेपी की सियासी जमीन
देशभर में उपचुनावों के परिणामों पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी की सियासी जमीन खिसक रही है और लोगों का इससे मोहभंग हो चुका है. हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान हैं. रोज 35-35 पैसे करके पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी की जा रही है. सरकार तेल पर टैक्स लगाकर आम जनता से लाखों करोड़ रुपये वसूल चुकी है. हालात ये हैं कि गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग का जीना दूभर हो गया है.
कांग्रेस में गुटबाजी नहीं
उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव का परिणाम जनता की इच्छा के अनुरूप ही आया है. हालांकि उन्होंने इनेलो नेता अभय चौटाला से सवाल कर दिया. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ विधायक पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन तीनों कृषि कानून अब तक वापस नहीं हुए हैं. ऐसे में क्या वे विधायक बनने के बाद दोबारा इस्तीफा देंगे? उन्होंने कांग्रेस पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी से इनकार किया.