विनोद लांबा/चंडीगढ़ः प्रदेश के उमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज फेसबुक पर साइबर चौपाल कार्यक्रम के जरिए प्रदेश  के युवाओं से रूबरू होंगे. वो शाम 7 बजे अपने फेसबुक पेज www.facebook.com/dchautala पर इस कार्यक्रम में युवाओं से 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून के विषय पर चर्चा करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि उपमुख्यमंत्री इसी विषय पर मंगलवार को 12 बजे चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों का भी जवाब देंगे. हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं के सुनहरे भविष्य की दिशा में एक मजबूत व बड़ा कदम बढ़ाते हुए 15 जनवरी, 2022 से 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून प्रभावी तौर पर लागू कर दिया गया है.


अब राज्य में सभी प्राइवेट सेक्टर, संस्थान, ट्रस्ट, सोसायटी, उद्योगों व कंपनियों में हरियाणा के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इस व्यवस्था के लागू होने से निजी क्षेत्र में प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे. यह JJP का प्रमुख चुनावी वादा और घोषणापत्र का सबसे पहला वादा था जिसे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूरा किया है.


WATCH LIVE TV