राज टाकिया/ रोहतक : हरियाणा (Haryana) के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर (Manish Grover) के फर्जी साइन कर BJP की फेक ईमेल आईडी (fake mail id) बनाकर एक सिपाही का ट्रांसफर कराए जाने का मामला सामने आया है. BJP की फेक आईडी से इस बाबत एक ईमेल राज्य के डीजीपी की ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें रोहतक के कलानौर थाने में तैनात कांस्टेबल प्रीतम के नूंह जिले के फिरोजपुर जकीरा थाने में ट्रांसफर करने के आदेश ‌दिए गए.


शक होने पर पुलिस के अधिकारियों ने मंत्री ग्रोवर के पसर्नल स्टाफ से जब कंफर्म किया तो उन्होंने साफ कहा कि ऐसी कोई अर्जी उनकी तरफ से नहीं भेजी गई है.


WATCH LIVE TV



इसके बाद पुलिस ने जांच कर असली आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ में सारे मामले से पर्दा उठ गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. रोहतक के आर्य नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है.


आरोपी विनोद भिवानी के खरखुर्द गांव का रहने वाला है. पूछ्ताछ के दौरान पता चला कि वह आईटी एक्सपर्ट है. इसलिए इस तरह के और भी मामलों के खुलासे होने की उम्मीद है.