देवेंद्र भारद्वाज/ गुरुग्राम : शूटिंग का कोर्स करने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए अब गुरुग्राम नगर निगम ने शूटिंग रेंज बनाने की कवायद शुरू कर दी है. गुरुग्राम के कादरपुर में हरियाणा की पहली शूटिंग रेंज बनाई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28 एकड़ में बनने वाली शूटिंग रेंज  को बनाने में 35 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके बन जाने के बाद गुरुग्राम ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के छात्रों को भी शूटिंग की प्रैक्टिस करने में आसानी हो जाएगी.


जल्द ही सदन की बैठक में इस प्रस्ताव को पास कर हरियाणा सरकार को भेज दिया जाएगा, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.


WATCH LIVE TV  



हॉस्टल सुविधा भी मिलेगी 


अभी दिल्ली-एनसीआर के छात्रों को दिल्ली की शूटिंग रेंज जाना पड़ता है, लेकिन आप कादरपुर में शूटिंग रेंज बनने के बाद यहां गुरुग्राम और आसपास के जिले के छात्रों के लिए कोर्स करना आसान हो जाएगा. कादरपुर में बनने वाली शूटिंग रेंज के अंदर बकायदा बाहर से कोर्स करने आने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.