राजेश खत्री/सोनीपत : कुंडली सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में किसानों द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को 65 वर्षीय किसान धर्मपाल ने केएमपी पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले में जांच कर रही है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या क्यों की. 


WATCH LIVE TV 



सोनीपत जिले के गांव गोहाना के पास नयात गांव निवासी किसान धर्मपाल पिछले कई महीने से लगातार किसान आंदोलन में शामिल थे, लेकिन बुधवार को उन्होंने अचानक से कुंडली केएमपी के पुल पर जाकर वहां से छलांग लगा दी. बुजुर्ग को घायल अवस्था में सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई.


भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि यह किसान बहुत ही परेशान था, क्योंकि सरकार किसानों की मौत पर मुआवजा और के एमएसपी पर ठीक से फैसला नहीं ले पा रही थी. मायूस होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.


डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान की खुदकुशी के कारणों को जानने की कोशिश कर रही