Black Chickpeas Benefits: स्वस्थ शरीर के लिए रोजाना चने का सेवन करना लाभदायक माना जाता है. रोजाना चने खाने से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है. हरदोई के शतायु आयुर्वेद व पंचकर्म केंद्र के डॉक्टर अमित कुमार ने इसके लाभकारी परिणामों के बारे में बताया है. चने को कई लोग सुबह के नाश्ते में लेते हैं. सर्दी, गर्मी और बरसात हर मौसम में खाए जाने वाले काले चने कैल्शियम और आयरन से भरपूर होते हैं. वहीं इसमें प्रोटीन की मात्रा भी भरपूर होती है. पोषक तत्वों से भरपूर चना शरीर को मजबूत और गठीला बनाने में मददगार साबित होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरदोई के शतायु आयुर्वेद एवं पंचकर्म केंद्र के डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि चने में डाइटरी फाइबर की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो डाइजेस्टिव सिस्टम को दुरुस्त करता है. चने को कुछ लोग पानी में भिगो कर खाते हैं तो कुछ को भुने हुए चने खाने में मजा आता है. डॉ. कुमार कहते हैं, अगर भुने हुए चने के सेवन से होने वाले फायदों की बात करें तो यह डाइजेस्टिव पावर को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे पेट में बनने वाली गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं में आराम मिलता है. यह शरीर में मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है. 


स्कूल बसों, वैन और प्राइवेट बसों में ओवरलोडिंग करना पड़ेगा भारी, हो रही कार्रवाई


एनीमिया में भुने हुए चने खाना फायदेमंद होता है. वहीं, इसे गुड़ के साथ खाया जाए तो और अधिक लाभ मिलता है. गुड़-चने को खाने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में आयरन मिलता है. शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है और खून की कमी दूर होती है. भुने हुए चने का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है, इसलिए इसे डायबिटीज से जूझ रहे शख्स के लिए बहुत ही फायदेमंद स्नैक माना जाता है. यह पाचन तंत्र को सुधारने और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक होता है. इसे खाने से पेट जल्दी भरता है और काफी देर तक भूख भी नहीं लगती है. 


डॉक्टर कुमार ने बताया, कि उनके मुताबिक 100 ग्राम चने में करीब 58.99 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 25.21 ग्राम प्रोटीन, 18.3 ग्राम डाइटरी फाइबर और 1.64 ग्राम फैट होता है. इसके अलावा इसमें अच्छी मात्रा में आयरन, फास्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक और कॉपर जैसे कई माइक्रोन्यूट्रिएंट भी मौजूद होते हैं.


(आईएएनएस)


WATCH LIVE TV