Aadhar Card New Update: हमारे देश में आधार कार्ड का काफी महत्व है. हर किसी के पास आज के समय में आधार कार्ड होना काफी जरूरी है. ऐसे में अगर आपको भी आधार कार्ड बनवाए 10 साल से ऊपर समय हो चुका है तो यह खबर आपके लिए है. आधार कार्ड के अपडेट को लेकर सरकार ने नियम में संशोधन किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोलन सीट पर जीतेगा अनुभव या हार झेल चुका दामाद देगा इस बार ससुर को शिकस्त


केंद्र सरकार ने आधार कार्ड के नियमों में संसोधन करते हुए कुछ बदलाव किए हैं. बता दें, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय के जारी गजट पत्र में प्रकाशित नोटिफिकेश के मुताबिक, आधार अपडेट होने से सेंट्रल आइडेंटी डेटा में लोगों की सटीकता सुनिश्र्चित करने में आसानी होगी. 



नोटिफिकेशन के मुताबिक, आधार कार्ड होल्डर को अपने नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर कम-से-कम एक बार पहचान और निवास प्रमाणपत्र वाले दस्तावेजों को अपडेट कराना होगा. ऐसा होने से सीआईडीआर में आधार से जुड़ी जानकारी की निरंतर सटीकता सुनिश्र्चित हो सकेगी. यानी की साफ शब्दों में कहे तो आपको हर 10 साल में एक बार अपना आधार अपडेट कराना होगा. 


Himachal Election: हिमाचल में नेताओं के रैली-दौरे हुए खत्म, अब है जनता की बारी


ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट
1. आप माई आधार पोर्टल या माई आधार एप के जरिए ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. 


2. आप चाहें तो आधार नामांकन केंद्र पर भी जाकर यह अपडेट करा सकते हैं. 


3. आधार कार्ड होल्डर प्रमाण पत्र औप निवास प्रमाण-पत्र भी अपडेट कर सकते हैं, इनमें आपके नाम और फोटो का होना जरुरी है. 


Watch Live