Aadhaar Card free update: आज के समय में भारत में आधार कार्ड काफी अहम दस्तावेज है. किसी भा काम के लिए आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है. आधार कार्ड के जरिए ही तमाम तरह के काम कर सकते हैं. वहीं आधार कार्ड से ही कई काम आसान हो सकते हैं. UIDAI की तरफ अब ये कहा गया है कि अगर आपका आधार 10 साल पहले बना था, तो अब आपको उसे अपडेट करने की जरूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HP Budget: हिमाचल में BJP का लोहे के चेन और ताले के साथ प्रर्दशन, सदन से किया वॉकआउट


फ्री में होगा आधार अपडेट 
बता दें, अब आधार को अपडेट करने के लिए एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है. यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नागरिकों को मुफ्त में आधार के लिए ऑनलाइन दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) अपडेट करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है. 



यूआईडीएआई (UIDAI) के मुताबिक, अब आधार अपडेट कराने के लिए आपको पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि यह सुविधा सिर्फ ऑनलाइन अपडेट कराने पर ही मिलेगी. वहीं, अगर आधार होल्डर्स अपना आधार अपडेट कराने के लिए बाहर जाते हैं, तो इसके लिए रुपये देने होंगे. 


बता दें, इस फ्री सुविधा का फायदा तीन महीने के लिए लोगों को मिलेगा.  आधार कार्ड होल्डर्स 15 मार्च, 2023 से लेकर 14 जून, 2023 तक अपने आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं. ऐसे में आप फ्री सेवा का लाभ जरूर उठाए. खासकर अगर आपका आधार 10 साल से ज्यादा पुराना है तो.  ऐसा करने से आपको सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने में फाएदा मिलेगा. 


Watch Live