Adipurush Dialogues Changed: आदिपुरुष' फिल्म शुरुआत से ही विवादों में फंसी हुई है. रिलीज के दिन से लेकर आज तक इस फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है.  पहले वीएफएक्स और किरदारों के कपड़ों-लुक्स को लेकर बवाल मचा था, फिर फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों ने डायलॉग्स पर आपत्ति जताई. बता दें, फिल्म में हनुमान जी ये बोलते हुए नजर आ रहे हैं, कि 'कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की.... ऐसे डायलॉग सुनकर जनता हैरान थी. काफी ज्यादा आलोचना का सामना करने के बाद अब मेकर्स ने पांच दिन बाद फिल्म का डायलॉग बदल दिया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें, Adipurush मूवी में पहले डायलॉग था, 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, और जलेगी भी तेरे बाप की. वहीं अब इसे बदलकर मेकर्स ने 'बाप' की जगह 'लंका' शब्द का इस्तेमाल किया है.  इसलिए अब डायलॉग हो गया है, 'कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की और जलेगी भी तेरी लंका की.'


Adipurush Controversy: आदिपुरुष पर भड़के महाभारत एक्टर मुकेश खन्ना, कहा-आदिपुरुष इस सदी का सबसे भद्दा मजाक


जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है. ऑनलाइन जारी एक क्लिप में, भगवान हनुमान इंद्रजीत से कहते हैं, "कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही. "


 Kiara Advani: कार्तिक आर्यन के इश्क में डूबी नजर आईं कियारा आडवानी, देखें फोटो


लोगों को इस फिल्म में  'टपोरी भाषा' के कारण आपत्ति थी. जिसके बाद 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने मूवी में कुछ डायलॉग्स को बदल दिया है.  डायरेक्टर ओम राउत, को-राइटर मनोज मुंतशिर और प्रोड्यूसर टी-सीरीज और यूवी क्रिएशंस ने वादा किया था कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कुछ विवादास्पद डायलॉग्स को बदल दिया जाएगा.