Adipurush Trailer: अपनी पिछली फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके निर्देशक ओम राउत की बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर मंगलवार यानी आज रिलीज हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आपको बता दें, ये फिल्म 16 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भगवान श्री राम का किरदार अभिनेता प्रभास और मां सीता का किरदार कृति सेनन निभा रही हैं.  फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शकों में भी काफी उत्सुकता थी. ऐसे में लोग इस ट्रेलर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो...



Shree Ram Viral Photo: AI ने बनाई भगवान राम की मनमोहक फोटो, 21 साल की उम्र में ऐसे दिखते थे प्रभु श्री राम!


 


ट्रेलर को देखकर ये साफ हो गया है कि पूरी रामायण आपको बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. ट्रेलर काफी भव्य लग रहा है.  ट्रेलर की शुरुआत मंगल भवन अमंगल भवन से शुरू होती है. इसके बाद राम-सीता मिलन. रावण का सीता हरण करना. इसके बाद हनुमान जी का संजीविनी बूटी लाना. सीता जी के लिए राम जी समुद्र पार करना सब कुछ दिखाया गया है. साथ ही सैफ अली खाल रावण के किरदार को बखूबी निभाते हुए नजर आ रहे हैं. 



वहीं, ट्रेलर से पहले एक्टर और एक्ट्रेस ने जमकर सोशल मीडिया पर अपने फिल्म से जुड़ी पोस्टर और कुछ सेकेंड के वीडियो शेयर करते रहते हैं. जिसे देख फैंस काफी खुश हैं.  माना जा रहा है कि ये ट्रेलर अपने टीजर की ही तरह सोशल मीडिया पर व्यूज के मामले में नया रिकॉर्ड बना सकता है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ये अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म मानी जा रही है. 


Krishna AI Images: AI ने बनाई भगवान श्री कृष्ण की फोटो, बाल लीला से महाभारत तक का दिखा रूप


बता दें, ‘आदिपुरुष’ में भगवान श्री राम को पराक्रमी योद्धा के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. वहीं, रावण के रूप में सैफ अली खान दिख रहे हैं. फिल्म का गाना भी लोगों को काफी पसंद आया है.