Shree Ram Viral Photo: AI ने बनाई भगवान राम की मनमोहक फोटो, 21 साल की उम्र में ऐसे दिखते थे प्रभु श्री राम!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1650023

Shree Ram Viral Photo: AI ने बनाई भगवान राम की मनमोहक फोटो, 21 साल की उम्र में ऐसे दिखते थे प्रभु श्री राम!

Shree Ram AI Generated Image: AI द्वारा भगवान श्री राम की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में बताया जा रहा है कि श्री राम 21 साल की उम्र में ऐसे लगते थें. 

Shree Ram Viral Photo: AI ने बनाई भगवान राम की मनमोहक फोटो, 21 साल की उम्र में ऐसे दिखते थे प्रभु श्री राम!

AI Generated Shree Ram Photo: हमारा देश भगवान, पूजा पाठ और धार्मिक चीजों को काफी मानता है और इसलिए भी जाना जाता है. वहीं भगवान राम को लेकर लोगों में अटूट आस्था है. हम सबने श्री राम जी की अलग-अलग तस्वीरें देखें हैं. उनकी पूजा करते हैं. सभी तस्वीरों में उनकी शक्ल अलग ही होती है.  बस एक परिकल्पना के आधार पर वह सारी तस्वीरें बनाई जाती हैं.  

वास्तव में श्री राम की असली फोटो किसी ने भी नहीं देखी होगी. हम बस रामायण में श्री राम के चरित्र के बारे में पढ़कर ही उनकी छवि अपने दिमाग में बना लेते हैं. वहीं इस बीत AI भी ठीक वैसा ही काम कर रहा है.  AI को जितनी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी वह उस जानकारी के आधार पर तस्वीर बना देता है. इसी के तहत AI ने हाल में ही श्री राम जी की तस्वीरें बनाई है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.  

भगवान राम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस फोटो के अनुसार, ये बताया जा रहा है कि भगवान राम 21 साल की उम्र में  ऐसे दिखते थे. यह तस्वीर एआई ने बनाई है.  तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए गए भगवान राम के विवरण के आधार पर उनकी ये तस्वीर एआई ने जनरेट की है. जो अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

वहीं जैसे ही ये फोटो सामने आई लोगों की प्रभु में आस्था ने इसे जमकर प्यार दिया. लोग जमकर इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं. लोग फोटो शेयर कर जय श्री राम लिख रहे हैं. उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा हर किसी का दिल जीत रहा है. लोग राम जी की फोटो देख मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. 

Disclaimer: यह बस टेक्नोलॉजी है और इसका वास्तविक दुनिया से कोई लेना देना नहीं है 

Watch Live

Trending news