Aditya-L1 Latest News in Hindi: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार को देश का पहला सूर्य मिशन आदित्‍य एल-1 (Aditya-L1) श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से लॉन्‍च किया.  बता दें, आदित्‍य एल-1 सूर्य पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए लॉन्‍च किया गया. यह करीब 4 महीने का सफर पूरा करके L1 पॉइंट तक पहुंचेगा. बता दें, इसका वजन 1480.7 किलोग्राम है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, मिशन आदित्य एल1 लॉच के करीब 24 घण्टे बाद isro ने इसकी कक्षा बढ़ाने के ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है. मिशन आदित्य L1 को कल यानी शनिवार को 19500 x 235 किमी की कक्षा में स्थापित किया गया था. जिसके बाद अब इसकी कक्षा को बढ़ाकर 22469 x 245 किमी कर दिया गया है.  अब कक्षा विस्तार के अगले ऑपरेशन को 5 सितंबर को अंजाम दिया जाएगा. इसकी जानकारी इसरो ने ट्वीट करके दी है. 



बता दें, इसरो ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक उतारकर इतिहास रचा है. जिसके बाद से लगातार पूरा देश इसका जश्न मना रहा है. इस बीच चांद के बाद अब सूर्य मिशन के अध्ययन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. 


Janmashtami 2023 Date: जन्माष्टमी कब है? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


इसरो के मुताबिक, इस मिशन को सूर्य की तरफ लगभग 15 लाख किलोमीटर भेजा तक जाएगा. जिस जगह पर आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान जाएगा उसे एल-1 यानी लैग्रेंज प्वाइंट वन(1) कहते हैं. यही वजह है कि इसका नाम आदित्य एल-1 रखा गया है.  बता दें, ये दूरी पृथ्वी और सूर्य की दूरी का महज 1 प्रतिशत है. धरती और सूर्य के बीच पांच  लैग्रेंज प्वाइंट है.