भोला के गाने `नजर लग जाएगी` ने जीता फैंस का दिल, बनारस में इश्क की लव स्टोरी लोगों को आई पसंद
अजय देवगन की फिल्म भोला का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कल यानी रविवार को फिल्म के गाने का टीजर सामने आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
Bholaa: अजय देवगन की फिल्म भोला का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कल यानी रविवार को फिल्म के गाने का टीजर सामने आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. वहीं अब सोमवार को गाना रिलीज किया गया..जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
अजय देवगन एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. उनकी फिल्म भोला का नया गाना नजर लग जाएगी आज रिलीज हो गया. गाने में एक्टर और अमाला पॉल बनारस की गलियों में इश्क करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की लवस्टोरी आपका दिल पिधला देगी.
बता दें, गाने को जावेद अली ने गाया है. इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं. वीडियो में एक्टर और एक्ट्रेस में काफी अच्छे लग रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अजय देवगन गाने के लेकर कहा कि यह गाना फिल्म के इमोशनल पार्ट को दिखाता है. मुझे खुशी है कि इरशाद जी, जावेद अली और रवि बसरूर ने इस गाने पर जो प्यार दिया है. वहीं प्यार दर्शकों से भी मिलेगा.
अजय देवगन ने आगे कहा कि मां गंगा के पवित्र शहर वाराणसी में इस गाने को खूबसूरती से फिल्माया गया है. हालांकि, ये फिल्म बड़े पर्दे पर 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Bholaa, Bholaa Release Date, Bholaa New song, Bholaa today video, Bholaa latest video, Bholaa song, Bholaa song youtube, Bholaa news, Bholaa songs, Bholaa story, Bholaa new song video, Nazar Lag Jayegi , Ajay Devgn , bholaa song Nazar Lag Jayegi , Ajay Devgn films, Ajay Devgn news, Ajay Devgn songs