अरविंदर सिंह/हमीरपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के बाई पास में 71वीं अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिकरत की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा, देश में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. यही वजह है कि भ्रष्टाचार में फंसे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने पदों से त्यागपत्र दे चुके हैं और एक-एक करके उनके दूसरे मंत्री भी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुराग ठाकुर ने कहा, बीते दिन आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब वह भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सदर हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा और बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और सहकारी सभा के जिला अध्यक्ष यशवीर पठनीय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अनुराग सिंह ठाकुर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.


Himachal Pradesh में सेब की नवीनतम किस्मों के चलते सूखे मेवों की खेती पर आया खतरा


वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, भ्रष्टाचार की शुरुआत केजरीवाल से हुई थी, जो आगे धीरे-धीरे इसके विधायकों और मंत्रियों तक पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी का नाम जरूर आम आदमी पार्टी है, लेकिन इसका आम आदमी से दूर-दूर तक कुछ लेना-देना नहीं है.


अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो चुकी है कि अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही राहुल गांधी की नीतियों पर सवाल खड़े करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में अपनी ही सरकार के फैसलों पर मल्लिकार्जुन सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल हरियाणा झारखंड और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के झूठे वादों का पर्दाफाश किया गया है. हिमाचल में आर्थिक आपातकाल लग चुका है. इसके साथ ही कहा, 96 हजार करोड़ रुपये का कर्ज हिमाचल पर चढ़ चुका है.


Nalagarh News: पीने लायक नहीं रहा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन का पानी!


हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा दिए जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय से शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब भी नगर निगम स्थापित हो तो विकास के कार्यों पर बल दिया जाना चाहिए और सभी को मिलकर हमीरपुर के चौमुखी विकास पर काम करना चाहिए.


हिमाचल में सीपीएम के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन सीपीएम को हटाया गया है. उन सभी छह लोगों को अपने पदों से त्यागपत्र देकर दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए, जो पैसा उन पर खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि वह सारा पैसा प्रदेश के खजाने में वापस किया जाए.


WATCH LIVE TV