Bank holiday in June: जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, बाहर जाने से पहले देख लें बैंक छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holidays in June 2023: जून में आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम कराना है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.
Bank Holidays in June 2023: गुरुवार से नए महीने की शुरुआत हो रही है. आज के समय में हर किसी को बैंक से जुड़ा काम होता है. जून में आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम कराना है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. आरबीआई ने जून में बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक अगले महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें सार्वजनिक अवकाश, साप्ताहिक अवकाश के साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी शामिल है.
Akash and Shloka Ambani: दूसरी बार माता-पिता बने श्लोका और आकाश अंबानी, बेटी की दिया जन्म
हम आपको इस महीने शनिवार, रविवार के अलावा राज्यों में पड़ने वाली कुछ स्पेशल छुट्टियों के बारे में बताएंगे हैं. हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती हैं. वहीं, बैंक बंद रहने के कारण आपके कोई काम नहीं रूकेगा. आप चाहे तो तो चलिए जानते हैं कि जून के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे (Bank Holidays in June 2022)-
Himachal Weather Update: गर्मी के मौसम में ठंड से ठिठुर रहे लोग, हिमाचल में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड
जून 2023 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
4 जून - इस दिन रविवार है जिसके कारण पूरे देश के बैंक में अवकाश रहेगा.
10 जून- इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है, इसके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी
11 जून- इस दिन रविवार को लेकर अवकाश रहेगा.
15 जून- इस दिन रज संक्रांति है जिसकी वजह से मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
18 जून- इस दिन रविवार के लिए अवकाश रहेगा.
20 जून- इस दिन रथ यात्रा निकलेगी, इसलिए ओडिशा और मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे.
24 जून- इस दिन जून का लास्ट और चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
25 जून- जून को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी
26 जून- इस दिन खर्ची पूजा के कारण सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
28 जून- ईद उल अजहा के कारण महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
29 जून- ईद उल अजहा के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
30 जून - रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी मिजोरम और ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे.