Bank Holiday in September: सितंबर का महीना अब शुरू ही होने वाला है. इस महीने में भी छुट्टियों की भरमार है. इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. साथ ही कई सारे त्योहार भी हैं. हालांकि ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shilpa Shetty और राज कुंद्रा ने किया गणपति बप्पा का स्वागत, वॉकर के सहारे खड़ी दिखीं एक्ट्रेस


सितंबर के महीने में वैसे को कुल 7 दिन रीजनल त्योहार हैं, जिस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा बैंकों में शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी. ज्यादातर बैंक सार्वजनिक अवकाश के दिन बंद रहते हैं, लेकिन कभी-कभी बैकों को राज्यों में रीजनल फेस्टिवल के महत्व के अनुसार ही खोलने और बंद करने की अनुमति होती है. 


Vaishno Devi: वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, अब यात्रा पर्ची से नहीं होंगे मां के दर्शन


ऐसे में आपको महीने की शुरुआत होने से पहले बैंक में छुट्टियों की लिस्ट देख लेनी चाहिए. क्योंकि कई बार लोग हॉलिडे लिस्ट देखे बिना ही कहीं निकल जाते हैं, और फिर पैसे को लेकर दिक्कतें होने लगती है. हालांकि, जानकारी के लिए बता दें, बैंक बंद होने के दौरान आप घर से यानी की ऑनलाइन बैंक से जुड़े काम कर सकते हैं. 


ये है लिस्ट
1 सितंबर- गणेश चतुर्थी 
4 सितंबर- रविवार
6 सितंबर- कर्मा पूजा
7 सितंबर- पहला ओणम
8 सितंबर- थिरु ओणम 
9 सितंबर- इन्द्रजात्रा 
10 सितंबर- शनिवार
11 सितंबर- रविवार
18 सितंबर- रविवार
21 सितंबर- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
24 सितंबर- शनिवार
25 सितंबर- रविवार
26 सितंबर- नवरात्र स्थापना/ लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा


Watch Live