Barsar Chunav Result 2024 Live: बड़सर विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुभाष ढ़टवालिया 146 वोटों से आगे
हिमाचल प्रदेश में 1 जून को 4 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. साथ ही यहां 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हुआ. इन 6 सीटों में बड़सर विधानसभा सीट भी शामिल थी. यह प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से एक है.
Barsar Vidhansabha Seat: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को 4 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. साथ ही यहां 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हुआ. इन 6 सीटों में बड़सर विधानसभा सीट भी शामिल थी. यह प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से एक है. यह चुनाव 6 बागी विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कराए गए हैं.
बता दें, बड़सर विधानसभा सीट जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती है. प्रदेश की बड़सर विधानसभा सीट पर 12 नवंबर 2022 को मतदान हुआ था और 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किया गया था. इस चुनाव में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने वाले इंद्र दत्त लखनपाल को जीत हासिल हुई थी. अब विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ने पर यहां से इंद्र दत्त लखनपाल ने ही जीत दर्ज की है. इंद्र दत्त लखनपाल को कुल 33,086 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चंद को 30,961 वोट मिले हैं.
बता दें, इस विधानसभा क्षेत्र में 2012 में कुल 75,582 वोटर थे. इस चुनाव में कांग्रेस के इंद्र दत्त लखनपाल को 26,041 वोट मिले थे, वहीं, 2017 विधानसभा चुनाव में इंद्र दत्त लखनपाल को 25,679 वोटों से जीत हासिल हुई थी. उन्होंने 2012 चुनाव में बीजेपी के बलदेव शर्मा को 2,658 वोटों के मार्जिन से हराया था जबकि 2017 में 439 वोटों के मार्जिन से हराया था. 2012 में बीजेपी के बलदेव शर्मा 23,383 वोट पाकर दूसरे नंबर पर थे, जबकि 2017 में बीजेपी के बलदेव शर्मा 25,240 वोटों से दूसरे नंबर पर थे.
बता दें, हिमाचल की बड़सर विधानसभा सीट जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती है. बीते विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के इंद्र दत्त लखनपाल को जीत मिली थी. इस विधानसभा क्षेत्र में 2012 में कुल 75,582 वोटर थे. इस चुनाव में कांग्रेस के इंद्र दत्त लखनपाल 26,041 वोट मिले थे, वहीं, 2017 विधानसभा चुनाव में इंद्र दत्त लखनपाल को 25,679 वोटों से जीत हासिल हुई थी.
उन्होंने 2012 चुनाव में बीजेपी के बलदेव शर्मा को 2,658 वोटों के मार्जिन से हराया था जबकि 2017 में 439 वोटों के मार्जिन से हराया था. 2012 में बीजेपी के बलदेव शर्मा 23,383 वोट पाकर दूसरे नंबर पर थे जबकि 2017 में बीजेपी के बलदेव शर्मा 25,240 वोटों से दूसरे नंबर पर थे.
बता दें, बड़सर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सुभाष ढ़टवालिया 146 वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि भाजपा के इंद्र दत्त पाल लखन पीछे हैं.
WATCH LIVE TV