Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर अपने घर लेकर आएं ये चीज, खुल जाएगी आपकी बंद किस्मत!
Basant Panchami 2023: इस बार बसंत पंचमी 26 जनवरी गुरुवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में इस खास दिन पर कुछ खास चीजों को खरीदना काफी शुभ माना जाता है.
Basant Panchami 2023: हर साल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस बार बसंत पंचमी 26 जनवरी गुरुवार के दिन पड़ रही है. इस दिन शिक्षा, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इसी दिन से देश में बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती कमल पर विराजमान होकर हाथों में वीणा और किताब लेकर प्रकट हुई थीं. तभी से माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है.
KL Rahul Athiya Shetty Wedding: केएल राहुल-आथिया शेट्टी के शादी की खूबसूरत फोटो आई सामने, देखें
ऐसे में इस खास दिन पर कुछ खास चीजों को खरीदना काफी शुभ माना जाता है. साथ ही शादी और विवाह के लिए भी इस दिन शुभ मुहूर्त है. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बसंत पंचमी पर आपको क्या खरीदना चाहिए.
इस दिन आपको कोई अच्छी किताब घर लेकर आनी चाहिए. मां सरस्वती ज्ञान की देवी है. इस दिन किताब खरीदना काफी शुभ माना जाता है. वहीं आपको कॉपी या अपने नौकरी से जुड़ी डायरी या पेपर लेना चाहिए. आप चाहे तो पेन या पैसिंल भी खरीद सकते हैं.
इसके अलवा मां सरस्वती को पीला रंग काफी पसंद है. ऐसे में आपको बसंत पंचमी पर पीले रंग की मिठाई, पीले रंग का माला, पीले रंग के कपड़े खरीदने चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. वहीं मां को मोरपंखी काफी प्रिय है. जिस घर में मोरपंखी होता है. उस घर में बच्चे की पढ़ाई पर अच्छा असर पड़ता है.
महाशिवरात्रि को लेकर मंडी में तैयारियां हुईं शुरू, 19 से 25 फरवरी तक होगा भव्य महोत्सव
साथ ही मां सरस्वती संगीत और कला की देवी हैं. ऐसे में बसंत पंचमी के दिन आप कोई छोटा सा ही वाद्य यंत्र खरीद सकते हैं. वहीं इस दिन नया घर या नया गाड़ी खरीदना भी शुभ माना जाता है. इस दिन खरीदी गई चीजें लंबे समय तक चलती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE phh इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Watch Live