Kullu Manali News: अगर आप भी कुल्लू-मनाली जाने का प्लान बना रहे है तो सावधान हो जाइए क्योंकि मंडी जिला प्रशासन द्वारा ​चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर रोजाना 3.30 घंटे हाईवे को यातायात के लिए बंद किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिंद्रावणी से आगे 4 मिल और 7 मील तक निर्माणाधीन फोरलेन पर कार्य किया जाएगा. ​इसके लिए दिन और रात 15 नवंबर तक सोमवार से शुक्रवार तक ट्रैफिक को रोका जाएगा. जिसमें सुबह 11 बजे से 12:30 तक और रात को 12.30 से 2.30 तक रोका जाएगा. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया​ कि पर्यटन एवं अन्य लोग यदि कुल्लू मनाली जाने का प्लान बना रहे हैं, तो समय का विशेष ध्यान रखें ताकि सफर के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.


वहीं, मंडी शहर में एक बार फिर से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जिससे काफी लोगों को ट्रैफिक बदलाव के कारण समस्या का सामना करना पड़ा, लेकिन कई लोग इस बदलाव से खुश भी है और खफा भी. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मंडी बाईपास शुरू होने से शहर का ट्रैफिक कम हुआ है,​ जिसको देखते हुए मंडी पुलिस द्वारा लोगों की सुविधा के लिए नये सु​के​ती पुल को दो तरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है.


आठ सौ साल पुराने सिद्व मठ ठौड़ निवाड़ में तीन दिवसीय मेला का हुआ आरंभ, जानें कहानी


जिससे वाहन चालक अब शहर में सीधे एंटर कर सकते है. वहीं, मंगवाई से आने वाले वाहनों को भी शहर में एंटर करने के लिए पुराने पुल से होते हुए नए पुल से होते हुए ही शहर में एंटर करना होगा और महामृत्युंजय चौक से मंगवाई की तरफ जाने के लिए एकतरफा यातायात बहाल रहेगा. एसपी ने बताया कि यह प्लान अभी ट्रायल बेस पर शुरू किया गया है जिसमें लोग अपने सुझाव दे सकते. अगर  ट्रैफिक प्लान सही रहा तो जल्द ही इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी जाएगी. 


रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी