Bigg Boss 17 Latest Episode: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में आज का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. वीकेंड का वार का नया प्रोमो देखकर ये साफ पता चल रहा है कि मनारा और ऐश्वर्या की आज अच्छी खासी क्लास लगने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. जिसमें सबसे पहला नाम ऐश्वर्या शर्मा का और दूसरा मन्नारा चोपड़ा का हैं. बता दें, पति नील के साथ ऐश्वर्या जैसा बिहेव करती हैं, उसे सलमान ने टॉक्सिक बताया. जिसे लेकर सलमान खान ने उन्हें बताया कि इस तरह चिल्ला कर बात करना बेहद गलत है और इसे ठीक करने की जरुरत है. 


शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान 'ऐ चल, तू चल' करके बात करते हैं. फिर वो ऐश्वर्या शर्मा से कहते हैं, 'आप नील को उस मुकाम पर लेकर जाना चाह रही हो, वो चिल्ला दें. आप उनका कितना पेशेंस ट्राई करोगी? जो अपमान आप नील के साथ करती हैं, वो ओके नहीं है.  ये बड़ा ही टॉक्सिक रिलेशनशिप बनने वाला है. ये डिजास्टर का वन एंड ओनली (एकमात्र) फॉर्मूला है.'


वहीं, मन्नारा की शिकायतों को लेकर सलमान ने कुर्सी पर बैठकर बात की. मन्नारा की खिल्ली उड़ाते हुए सलमान खान कहते हैं, 'मौसम विभाग की भविष्यवाणी आई है कि सैलाब आने वाला है. तो हमारे कुछ बोलने से पहले सैलाब बहा दो. मुद्दा हमारा नहीं है, मुद्दा आपका है.' इसके बाद सलमान टीम से एक कुर्सी लाने को बोलते हैं.  वो कुर्सी पर बैठते हुए कहते हैं, 'शुरू कीजिए.


Diwali Cards: दिवाली पर क्यों खेलते हैं ताश पत्ती? जानें इसके पीछे की वजह


हालांकि, इनकी क्लास के साथ ही इस हफ्ते 'टाइगर 3' की जोया यानी कटरीना कैफ अपना जलवा बिखेरने आ रही हैं. इसके साथ ही खुशनुमा माहौल करने के लिए भारती सिंह भी अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने पहुंचेंगी.