Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को लेकर दिए बयान के बाद से राजस्थान में यूथ कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गई है. इसको लेकर युथ कांग्रेस द्वारा शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Youth Congress Protest: राजस्थान की राजधानी जयपुर में यूथ कांग्रेस ने भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 21 दिसंबर, शनिवार की दोपहर यूथ कांग्रेस मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकारी आवास घेराव करेगी. सीएम आवास के घेराव के लिए शहीद स्मारक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो गया है. इस दौरान युवाओं ने पुलिस की पहली लेयर तोड बेरिकेट पर चढ़ गए, जिसके बाद पुलिस की ओर से युवाओं पर लाठियां बरसाई गई. हाठाचार्ट में बेरिकेट पर राकेश सैनी बुरी तरह से घायल हो गए.
सचिन पायलट ने क्या कुछ कहा
यूथ कांग्रेस के इस प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की भजनलाल सरकार को एक साल हो गए है. पीएम नरेंद्र मोदी जयपुर और भजनलाल सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ भी मना ली, लेकिन उन वादों का क्या जो सरकार ने किए थे. पायलट ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने की बात कही थी, लेकिन 12 महीने बीत चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
बता दें कि राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को लेकर दिए बयान के बाद से राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. मामले को लेकर राजनेताओं द्वारा बयान बाजी का सिलसिला भी तेज हो गया है. वहीं, जयपुर में युथ कांग्रेस द्वारा बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. बाबा साहेब आंबेडकर अमर्यादित टिप्पणी करने के साथ ही युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को जबरन हिरासत में लेना, बढ़ती बेरोजगारी और महिलाओं-किसानों पर अत्याचार के मुद्दों को लेकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस का जयपुर में प्रदर्शन, लाठीचार्ज में एक घायल, सचिन पायलट का दिखा गुस्सा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!