Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत त्युंन खास के पास सोमवार देर रात एक नैनो कार के खाई में गिर गई. जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब नौ बजे घुमारवीं पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक नैनो कार त्युंन खास के कस्बे के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की तो पाया कि एक नैनो कार करीब 100 फीट गहरी खाई गिरी हुई है. पुलिस ने खाई में उतरकर देखा तो कार से कुछ ही दूरी पर नीचे व्यक्ति का शव गिरा हुआ था, जो की घटना के समय गाड़ी से निकल कर बाहर गिर गया था. 


ऐसे में पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही फायर ब्रिगेड की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला. वहीं मृतक की पहचान सुभाष चंद्र पुत्र प्रेमलाल उम्र 40 वर्ष निवासी गांव त्युंन खास के रूप में हुई है. मामले की जानकारी देते हुए घुमारवीं थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सुभाष चंद्र हरलोग में एक ढाबा चलाने का काम करता था.  रात को ढाबे से वापस अपने घर लौट रहा था कि अचानक उसकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और गहरी खाई में जा गिरी. 


रात को घना अंधेरा और सुनसान जगह होने के कारण किसी को इस घटना का पता नहीं चल पाया, लेकिन सुबह जब गांव के लोग खेतों में गए तो उन्हें खाई में कार गिरी हुई देखी और तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.  घुमारवीं पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मृतक को स्थानीय अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.