विजय भारद्वाज/बिलासपुर: भाखड़ा बांध निर्माण के दौरान से जहां पुराने बिलासपुर शहर के लोगों ने देश को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए विस्थापन का दंश झेला है, वहीं इन लोगों ने अपने घर जमीन को छोड़कर ऊंची पहाड़ियों पर नया शहर बसाया था. इस शहर को बसे कई साल गुजर गए हैं, लेकिन शहर में लगातार बढ़ती आबादी के बावजूद करीब 30 वर्षों से बिलासपुर शहर के लोग पार्किंग सुविधा से महरूम हैं. वहीं, जाम की स्थिति से निपटने के लिए मीट मार्किट और गुरुद्वारा चौक के पास पार्किंग का निर्माण तो शुरू हो गया, लेकिन सड़क तक पार्किंग ना पहुंचने पर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि बिलासपुर मुख्य बाजार के पास पार्किंग निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों की काफी समय से मांग थी, क्योंकि पार्किंग सुविधा ना होने से जहां गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है, वहीं सड़क किनारे गाड़ी खड़ी होने से जाम की समस्या भी बनी रहती है. इसके साथ ही वीआईपी मूवमेंट भी इस रोड पर ज्यादा देखने को मिलती हैं, जिससे वाहनों की पासिंग में काफी समस्या बनी रहती है. वहीं लोगों की समस्या को देखते हुए जिस समय पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो स्थानीय लोगों ने यह सोचा कि यह पार्किंग ऊपर मुख्य सड़क तक बनेगी, जिससे बाजार जाने वाले लोगों को अपने वाहन खड़े करने की उचित जगह मिल पाएगी. 


CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की डिनर पार्टी में परोसा गया 'जंगली मुर्गा', शुरू हुआ बवाल


साथ ही नगर परिषद रेस्ट हाउस, जहां कई तरह के कार्यक्रम होते है उसे भी पार्किंग मिलेगी और पार्किंग स्थल के निर्माण से कई तरह की समस्याओं का हल होगा, लेकिन पार्किंग स्थल का निर्माण कुछ मंजिल तक करके उस पर शेड डाला जा रहा है. यह पार्किंग रोड से काफी नीचे हैं और बाजार आने वाले लोगों को घूमकर मीट मार्किट के पास जाकर अपनी गाड़ी पार्क करनी पड़ेगी, जिसका नतीजा यह होगा कि इस पार्किंग के बनने से शहर के लोगों को कोई लाभ नहीं होगा. 


वहीं इस पार्किंग को गुरुद्वारा चौक के पास सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर व्यापारी वर्ग और स्थानीय लोगों ने उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक को ज्ञापन सौंपा हैं और पार्किंग भवन पर शेड ना डालने की मांग की, जिस पर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने फिलहाल शेड निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिए हैं और मौके का निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट देने के लिए एसडीएम बिलासपुर को निर्देश दिए हैं. 


पहाड़ के जीवन का नॉन वेज ही भोजन, डिनर पार्टी में मुर्गा परोसने पर CM Sukhu ने कहा..


वहीं व्यापार मंडल बिलासपुर के प्रधान नरेंद्र पंडित ने कहा कि बिलासपुर शहर के लोगों ने पार्किंग निर्माण के लिए 30 वर्षों के लंबा इंतजार किया है. आज पार्किंग का निर्माण हो भी रहा है तो वह सड़क से काफी नीचे है, जिससे व्यापारी वर्ग और स्थानीय लोग खासा नाराज हैं. इसके साथ ही कहा कि आने वाले समय में यह पार्किंग निर्माण सड़क तक नहीं किया गया तो बिलासपुर शहर की समस्त जनता व व्यापारी सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे. 


वहीं बिलासपुर शहर के लोगों की मांग को लेकर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि एसडीएम सदर को मौके का निरीक्षण करके एक प्रपोजल बनाकर उनके साथ चर्चा करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों की पार्किंग की समस्या को जल्द दूर किया जा सके और शहर में बन रही जाम की स्थिति से भी निपटा जा सके.


WATCH LIVE TV