Himachal Monsoon Update: मानसून की पहली बारिश के चलते आई आपदा का असर अभी भी बिलासपुर जिला (Bilaspur News) में देखने को मिल रहा है. 8 जुलाई से 11 जुलाई तक चली मूसलाधार बारिश (Rain in Himachal Pradesh) भले ही थम गई हो, लेकिन किरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण मार्ग पर इसका खासा असर देखने को मिला है, जिसके चलते फोरलेन मार्ग के टनल नंबर 2 थापना के समीप बने पुल के दोनों छोरों पर मिट्टी धसने से पुल की  दीवार पर दरारें पड़ गई हैं.  साथ ही सड़क भी बैठ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal Weather Update Live: हिमाचल में मौसम की आफत बरकरार, कुल्लू में बादल फटा


यही नहीं फोरलेन मार्ग स्थित पट्टा से लेकर कैंची मोड़ टनल नंबर-1 तक जगह-जगह लैंडस्लाइड की तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहीं लैंडस्लाइड के चलते एनएचएआई व फोरलेन निर्माण कंपनी जेसीबी मशीनों के जरिए फोरलेन मार्ग पर गिरे पहाड़ी के मलबे को हटाने में जुटी हुई है ताकि जल्द ही फोरलेन मार्ग को खोल सकें. 



इस बात की जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि फोरलेन मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड व जमीन धसने के बाद उसे ठीक करने के लिए एनएचएआई व फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा लगातार कार्य करने की बात कही है. वहीं फोरलेन मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड (Landslide in Bilaspur) सहित टनल 2 थापना के समीप पुल के दोनों छोरों पर खिसकी जमीन का जायजा लिया.  


Himachal News: BBMB पर हिमाचल की 7.19 हिस्सेदारी को लेकर राज्य सचिवालय में हुई बैठक