Nahan News: हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि हिमाचल कांग्रेस में मौजूदा समय में घमासान मचा हुआ है और एक ही आदेश पर पूरा संगठन धराशाई हो गया है. ये बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नाहन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजीव बिंदल ने कहा कि एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक तरीके से अपने कार्य को अंजाम देती है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बिल्कुल विपरीत है और एक ही आदेशों में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस धराशाई हो गई है. इस दौरान CM सुखविंदर सिंह सुक्खू भी भाजपा अध्यक्ष के निशाने पर रहे और कि मुख्यमंत्री समय पर वेतन देने के लिए भी अपनी छाती ठोक रहे हैं और इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब कोई मुख्यमंत्री समय पर वेतन देने के लिए अपनी तारीफ कर रहा हो जबकि यह निरंतर प्रक्रिया है और मौजूद कांग्रेस सरकार इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. 


राजीव बिंदल यह भी कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार झूठ का सागर है और कोई भी गारंटी यह सरकार पूरी नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भद्दा मजाक युवाओं के साथ किया गया है और सरकार ने करीब डेढ़ लाख पदों को समाप्त किया है. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों के साथ-साथ कर्मचारी भी सड़कों पर है और आए दिन राजधानी में धरने प्रदर्शन हो रहे है.


राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सदस्यता अभियान प्रक्रिया चल रही है और अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भाजपा ने प्रदेश में करीब 16 लाख सदस्य बना दिए हैं जबकि सक्रिय सदस्यता का कार्य अभी भी चला हुआ है और 25 नवंबर तक इसकी स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी.  बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


बता दें, बैठक में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री व विधायक सुखराम चौधरी, विधायक रीना कश्यप समेत जिला भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.


रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन