अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में होने वाले जश्न कार्यक्रम के खिलाफ भाजपा ने हमीरपुर के गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक विक्रम ठाकुर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल विधायक आशीष शर्मा पूर्व विधायक राजेंद्र राणा प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी व सभी ब्लॉकों से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार पर जनता के साथ किए गए वादों को पूरा न करने के आरोप भी लगाए गए. भाजपा नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार से 10 गारंटी पर प्रश्न किए. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में सरकार और उसके मित्रों की मौज लगी हुई है. अवैध खनन चरण सीमा पर पहुंच चुका है. सरकार के जन विरोधी फैसलों के कारण हिमाचल का मजाक उड़ रहा है. प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को वेतन देना सरकार के लिए मुश्किल हो गया है.


Himachal Pradesh में बर्फबारी के बाद बदला मौसम का मिजाज, यहां हुआ हिमपात


उद्योग मंत्री व विधायक विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है. खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की बजाय सरकार उन्हें लाभ देने का काम कर रही है. विधायक विक्रम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार के जश्न मनाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को अपने 2 साल के कार्यकाल का जश्न नहीं, बल्कि मातम मानना चाहिए.


इन दो सालों में प्रदेश का हर वर्ग दुखी है. ना बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है और ना महिलाओं से किया गया वायदा पूरा हुआ है. वर्तमान सरकार हर जगह सिर्फ झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोश रैली के माध्यम से जनता को यह जागरुक कर रही है कि यह सरकार पूरी तरह विफल रही है. सरकार जिन वायदों को करके सत्ता में आई थी उन्हें पूरा नहीं कर पाई है.


हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने सरकार पर जनता को धोखा देने के आरोप लगाते हुए कहा कि जश्न जनता के काम का मनाया जाता है, लेकिन प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल के कारण सभी वर्ग दुःखी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है और प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. 


Lahaul Spiti में बर्फबारी के बाद बर्फ पर फिसलने लगे वाहन, एक व्यक्ति की मौत


विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि पिछले दो वर्षों में उनके विधानसभा क्षेत्र में सरकार कोई भी विकास का बड़ा काम शुरू नहीं कर पाई है. बड़ी मुश्किल से इस विधानसभा क्षेत्र में दो दर्जन लोगों को भी रोजगार नहीं मिला होगा. जनता से किए गए हर वादे झूठ साबित हुए हैं. सरकार इसके बाद भी जश्न मनाने में लगी हुई है.


WATCH LIVE TV