Hamirpur News: हमीरपुर में ED की ओर से की गई गिरफ्तारी और न्यायालय के पर्यटन निगम के 18 होटल बंद करने के आदेश पर भाजपा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को निशाने पर लिया है. भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हमीरपुर में ED की ओर से की गई गिरफ्तारी से साबित होता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का खनन माफिया को संरक्षण है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान रणधीर शर्मा ने अदालत की ओर से पर्यटन निगम की 18 होटल बंद करने के आदेश पर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अदालती फैसलों का सहारा लेकर पर्यटन विकास निगम की प्रॉपर्टी अपने मित्रों को देना चाहती है. वहीं CPS मामले पर रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा आलाकमान पूरे मामले पर कानूनी राय ले रहा है. 


भू-माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण
रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार में माफिया राज प्रबल हो गया है. भू माफिया खनन माफिया के साथ-साथ ट्रांसफर माफिया भी पनप गया है. उन्होंने कहा कि खनन माफिया के सरगना हमीरपुर में है, जिनको मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि ED की गिरफ्तार इस बात का सबूत है.


रणधीर शर्मा ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फिर नजर आ रही है. एक के बाद एक न्यायालय के आ रहे आदेशों से यह साबित होता है. रणधीर शर्मा ने अदालत के पर्यटन निगम के 18 होटल बंद करने के आदेश को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार सही तरीके से अदालत में अपनी पैरवी नहीं कर रही है. बल्कि मुख्यमंत्री तो न्यायाधीशों पर टिप्पणी कर रहे हैं. 


Shimla Winter Carnival: 24 दिसंबर से शुरू होगा शिमला विंटर कार्निवल, पर्यटक 10 दिनों तक उठा सकेंगे लाभ


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्व भाजपा सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं की पिछली सरकार में 5000 करोड़ की संपत्ति की नीलामी हुई. मुख्यमंत्री का यह बयान केवल अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास है. वहीं CPS मामले पर सरकार को घेरते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि CPS बचाने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है.  उन्होंने कहा कि भाजपा आलाकमान इस पूरे मामले पर कानूनी राय ले रहा है.


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला